स्पेनिश फुटबॉल क्लब और गत विजेता रियाल मेड्रिड ने UEFA चैंपियंस लीग के राउंड ऑफ 16 में धमाकेदार आगाज किया है। टीम ने राउंड ऑफ 16 के पहले लेग के मैच में लिवरपूल को 5-2 से करारी मात दी। खास बात यह है कि रियाल ने लिवरपूल के होम ग्राउंड एनफील्ड पर यह शानदार जीत हासिल की है। रियाल की टीम मैच के 14वें मिनट में ही 0-2 से पीछे हो गई थी, लेकिन इसके बाद टीम के फॉरवर्ड अटैक ने जलवा दिखाया और विनिशियर जूनियर, बेंजेमा की बदौलत जीत दर्ज की।
पिछले साल चैंपियंस लीग का फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों के बीच मैच के शुरुआती 15 मिनट तो लिवरपूल के नाम रहे। चौथे मिनट में डार्विन नुनेज और 14वें मिनट में मोहम्मद सालाह ने गोल कर लिवरपूल को 2-0 से आगे कर दिया। लिवरपूल के समर्थक इस स्कोर लाइन को देख टीम की जीत के लिए आश्वस्त हो गए थे। लेकिन युवा खिलाड़ी विनिशियस ने 21वें मिनट में गोल दाग रियाल का खाता खोला। 36वें मिनट में फिर विनिशियस ने गोल किया और स्कोर बराबर हो गया।
दूसरे हाफ में रियाल के एडर मिलिताओ ने हेडर से 47वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद स्टार स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने अपना जादू दिखाया और 55वें, 67वें मिनट में दो गोल कर स्कोर 5-2 से रियाल के पक्ष में कर दिया। लिवरपूल के दाएं फ्लैंक में कमजोर डिफेंस का पूरा फायदा रियाल मेड्रिड को मिला।
लिवरपूल के चैंपियंस लीग इतिहास में यह सबसे बड़ी हार है। अब 16 मार्च को देर रात दोनों टीमों के बीच दूसरे लेग का मैच होगा। रियाल मेड्रिड के पास 3 गोल की बढ़त है और ऐसे में लिवरपूल को चैंपियंस लीग में बने रहने के लिए रियाल मेड्रिड के खिलाफ 3 गोल तो स्कोर बराबर करने के लिए ही चाहिए होंगे। ऐसे में लिवरपूल का लीग से बाहर होना तय माना जा रहा है। राउंड ऑफ 16 के पहले लेग में आखिरी मुकाबले में नेपोली ने फ्रैंकफर्ट के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल की।