इंडियन सुपर लीग के मुकाबले में सोमवार को नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड एफसी और गोवा एफसी के बीच खेला गया मैच 2-2 से ड्रॉ हो गया। चार साल से आईएसएल में खेल रही यूनाइटेड एफसी एक बार भी इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है। इस सत्र में इस दाग को मिटाने के इरादे से उतरी नॉर्थ-ईस्ट को अपने घर में ही निराशा झेलनी पड़ी। मैच में पहला गोल नॉर्थ-ईस्ट की ओर से फेडेरिको गैलेगो ने 8वें मिनट में ही दागा और टीम को 1-0 की शानदार बढ़त दिला दी।
हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर नहीं रही और मैच के 14वें मिनट में पिछले सत्र के टॉप स्कोरर रहे कोरो ने गोल दाग कर मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इससे पहले मैच के दसवें मिनट में फेडेरिको गैलेगो ने गोल करने का एक शानदार प्रयास जरूर किया था लेकिन वे स्कोर करने में नाकाम रहे। इस मैच में फेडेरिको काफी आक्रामक दिख रहे थे। मैच के 25वें मिनट में फेडेरिको ने गोवा के गोलपोस्ट पर एक और करारा प्रहार किया लेकिन उसे गोल में नहीं बदल पाए।
मैच के 30वें मिनट में गोवा के मिडफील्डर अहमद जह्यूह को पीला कार्ड दिखाया गया। दरअसल, जह्यूह के स्लाइड से गैलेगो को चोट लगी जिसके कारण रैफरी ने उन्हें पीला कार्ड दिखाया। 31वें मिनट में गोवा की ओर से एक और प्रयास किया गया, हालांकि नॉर्थ-ईस्ट के गोलकीपर रेहनेश ने इसे नाकाम कर दिया। इसके बाद रेडीम के पास पर सेरिटोन ने गोल करने का प्रयास किया। पहला हॉफ समाप्त होने की ओर बढ़ रहा था कि मैच के 38वें मिनट में कोरो ने एक और गोल दागकर गोवा को 2-1 से आगे कर दिया। इसके बाद रोलिन ने गोवा के लिए एक और कोशिश की लेकिन गेंद गोलपोस्ट के ऊपर से चली गई। मैच का पहला हॉफ गोवा के 2-1 के साथ खत्म हुआ।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होने के बाद 53वें मिनट में नॉर्थ-ईस्ट के स्ट्राइकर बार्थोलोम्यू ओग्बेचे ने परेरा की मदद से गोल दागा और टीम को 2-2 की बराबरी दिला दी। मैच के 56वें मिनट में कीगन परेरा को पीला कार्ड दिखाया गया और 61वें मिनट में उन्हें मैदान से बाहर भेजकर उनकी जगह रॉबर्ट लालथल्मुआना को मैदान पर लाया गया।
मैच के 66वें मिनट में नॉर्थ-ईस्ट के निखिल ने गोल करने का शानदार प्रयास किया लेकिन गोवा के नवाज ने इसे नाकाम कर दिया। 70वें मिनट में ल्यूडो की गलती के कारण बूमस ने पेनल्टी की अपील की लेकिन रैफरी ने इसे ठुकरा दिया। रॉलिन ने एक बार फिर गोवा के गोलपोस्ट में सेंधमारी करने की कोशिश की लेकिन नवाज ने इस बार भी गेंद को गोलपोस्ट में जाने से रोक दिया। कुछ उलटफेर के साथ मैच के 83वें मिनट में नॉर्थईस्ट ने फैडेरिको गैलैडो को मैदान से बाहर भेजा और उनकी जगह आगस्टीन ओकराह को लाया गया।
इसके तुरंत बाद ही गोवा ने भी अपनी टीम में बदलाव किया। अहमद जह्यूह की जगह मिंगुल पलैंका को मैदान पर लाया गया। इसके बाद भी दोनों टीमें बढ़त के लिए लगातार प्रयास करती रहीं लेकिन कोई भी गोल नहीं कर पाया। फुल टाइम के बाद सात मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया और इस दौरान भी कोई गोल नहीं हो पाया। हां नॉर्थईस्ट के रिडीम टलांग को पीला कार्ड जरूर दिखा दिया गया।