ISL: नॉर्थईस्‍ट यूनाइटेड प्‍लेऑफ से केवल 1 अंक दूर, केरला ब्‍लास्‍टर्स से होगा सामना

नॉर्थईस्‍ट यूनाइटेड
नॉर्थईस्‍ट यूनाइटेड

नॉर्थईस्‍ट यूनाइटेड एफसी और केरला ब्‍लास्‍टर्स के बीच शुक्रवार को वास्‍को के तिलक मैदान स्‍टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन का मुकाबला खेला जाएगा। नॉर्थईस्‍ट यूनाइटेड का यह लीग चरण में अंतिम मुकाबला होगा। नॉर्थईस्‍ट यूनाइटेड की टीम प्‍लेऑफ से केवल 1 अंक दूर है और अगर वह केरला ब्‍लास्‍टर्स के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ कराने में भी सफल रही तो प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की कर लेगी। नॉर्थईस्‍ट यूनाइटेड की कोशिश आईएसएल में दूसरी बार नॉकआउट चरण में जगह बनाने की होगी।

जमील ने नॉर्थईस्‍ट यूनाइटेड से गुजारिश की है कि वो केरला ब्‍लास्‍टर्स को हल्‍के में लेने की गलती नहीं करें। जमील ने कहा, ' (केरला ब्लास्टर्स) एक अच्छी टीम हैं। उनके पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और इसलिए हमें तैयारी करनी होगी। यह एक कठिन मैच होगा। हमें इस मैच को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हमें लड़ना चाहिए।'

नॉर्थईस्‍ट यूनाइटेड को प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए भले ही केवल 1 अंक की जरूरत हो, लेकिन जमील नहीं चाहते कि उनकी टीम ड्रॉ से संतोष करे। जमील ने कहा, 'हम किसी और चीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं। तैयारियां एकजैसी हैं। किसी भी चीज में कोई बदलाव नहीं हैं। हमारा यही मानना है कि वहां जाएं और अपना सर्वश्रेष्ठ दें और सभी पहलुओं में तैयार रहें।'

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड अगर यहां प्लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर लेती है तो जमील ऐसे पहले भारतीय कोच होंगे, जिनके मार्गदर्शन में तीन विभिन्न लीगों की टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। जमील ने नॉर्थईस्ट युनाइटेड को अब तक अपना सबसे कठिन समय मानते हुए कहा, 'यहां आईएसएल में एक बड़ी चुनौती है। यहां हम हीरो आईएसएल में अच्छी टीमों के साथ काम कर रहे हैं। गुणवत्ता वाले खिलाड़ी और कोच हैं। इसलिए यह एक अलग चुनौती है।'

नॉर्थईस्‍ट यूनाइटेड के अरमान पर पानी फेरना चाहेगी केरला ब्‍लास्‍टर्स

वहीं केरला ब्‍लास्‍टर्स के लिए मौजूदा सीजन बेहद निराशाजनक रहा है, लेकिन वह जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेना चाहते हैं। अंतरिम कोच इशफाक अहमद के मार्गदर्शन में केरला ब्‍लास्‍टर्स की कोशिश विजयी अंत की रहेगी। अहमद ने कहा, 'मैच सभी के लिए एक जैसा है। हमारे लिए, " हम निश्चित रूप से जीतना चाहते हैं। लेकिन वे भी जीतना चाहते हैं। उन पर थोड़ा अतिरिक्त दबाव है। हमारे पास जीत के साथ इसे समाप्त करने का एक और अवसर है। हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं कि वे (नॉर्थईस्ट युनाइटेड) क्या चाहते हैं। हम अपने बारे में सोच रहे हैं कि हमें क्या करना है।'

बता दें कि नॉर्थईस्‍ट यूनाइटेड के सामने केरला ब्‍लास्‍टर्स का रिकॉर्ड अच्‍छा नहीं रहा है। पिछले पांच मुकाबलों में केरला ब्‍लास्‍टर्स की टीम एक बार भी नॉर्थईस्‍ट यूनाइटेड को मात नहीं दे पाई है। नॉर्थईस्‍ट यूनाइटेड ने एक मैच जीता जबकि अन्‍य चार मुकाबले ड्रॉ पर समाप्‍त हुए हैं।

Quick Links