पोलैंड की फुटबॉल टीम के कप्तान और बार्सिलोना क्लब के फॉरवर्ड रॉबर्ट लिवांडाउस्की ने ऐलान किया है कि वह कतर में होने वाले फुटबॉल विश्व कप के दौरान यूक्रेन का समर्थन करेंगे। रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद लगातार यूक्रेन के हक में आवाज उठाने वाले लिवांडाउस्की अपनी बाजुओं पर यू्क्रेन के झंडे के रंग दिखाता आर्मबैंड पहनेंगे।
लिवांडाउस्की को ये आर्मबैंड यूक्रेन के पूर्व फुटबॉल कप्तान एंद्रीय शेवचेंको ने पोलैंड की राजधानी वॉरसो में बने नेशनल स्टेडियम में दिया। लिवांडाउस्की ने खासतौर से उनके लिए बनाए गए इस बैंड को पहनने का वादा किया है।
मैं कतर विश्व कप के दौरान यूक्रेन के रंगों को पहनूंगा। मैं शेवचेंको की ओर से दिया गया आर्मबैंड नवंबर 2022 में विश्व कप में पहनने वाला हूं ताकि सभी को याद रहे कि यूक्रेन के लोग अकेले नहीं हैं और हमेशा हमारे विचारों में रहेंगे।
वहीं लिवांडाउस्की के इस समर्थन की शेवचेंको ने तारीफ की। शेवचेंको बतौर खिलाड़ी क्लब फुटबॉल में एसी मिलान और चेल्सी के लिए बतौर फॉरवर्ड खेलते थे और यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद लगातार अपने देश के लोगों की मदद के लिए फंड जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। लिवांडाउस्की फरवरी में रूस के हमले के बाद से ही लगातार यूक्रेन के समर्थन में बयान देते आए हैं। 26 फरवरी 2022 को रूसी हमले के तुरंत बाद जब फीफा ने रूस पर बैन लगाया था तो लिवांडाउस्की ने इस प्रतिबंध का स्वागत किया था और लिखा था कि 'रुसी खिलाड़ी और फैंस हमले के लिए जिम्मेदार नहीं हैं लेकिन हम ऐसा बर्ताव भी नहीं कर सकते कि कुछ हो नहीं रहा'।
पोलैंड को नवंबर-दिसंबर 2022 में होने वाले विश्व कप के लिए ग्रुप सी में रखा गया है जिसमें अर्जेंटीना, सऊदी अरब और मेक्सिको की टीमें भी शामिल हैं। पोलैंड का पहला मैच 7 नवंबर को मेक्सिको के खिलाफ होगा।