अब तक खेले गए चार अभ्यास मैचों में यह जर्मनी की तीसरी हार है। ऑग्सबर्ग एरिना में रविवार को खेले गए मुकाबले में 13वें मिनट में मारियो गोमेज के गोल की बदौलत जर्मनी ने बढ़त बनाई थी, लेकिन स्लोवाकिया के मारेक हेमसिक (41वें मिनट), मिचल ड्यूरिस (44वें मिनट) और जुराज कुका (52वें मिनट) के गोल की बदौलत टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, मौजूदा यूरोपियन चैंपियन स्पेन ने स्विट्जरलैंड में बोस्निया-हर्जेगोविना को 3-1 से हराया। इटली ने भी माल्टा में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ग्राजियानो पेले के गोल की बदौलत 1-0 से जीत हासिल की। पुर्तगाल ने नोर्वे को 3-0, तुर्की ने मोंटेनेगरो को 1-0 और यूक्रेन ने रोमानिया को 4-3 से मात दी। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor