Premier Futsal League: कोच्चि ने मुंबई को दी मात, कोलकाता और बेंगलुरू का मुक़ाबला रहा ड्रॉ

premier-futsal-bengaluru-kolkata-1468683559-800

फ़ुट्सल प्रीमीयर लीग में शुक्रवार को चेन्नई के जवाहर लाल स्टेडियम में दो मुक़ाबले खेले गए, जहां पहले मैच में कोच्चि-5 ने मुंबई-5 को 4-1 से शिकस्त दी। तो वहीं कोलकाता-5 और बेंगलुरू-5 के बीच खेला गया दूसरा मुक़ाबला बराबरी पर ख़त्म हुआ। दोनों ही मुक़ाबलो में फ़ैस भारी तादाद में नज़र आए, जिनमें ज़्यादातर मैंचेस्टर यूनाइटेड की जर्सी में थे, और मुंबई के रयान गिग्स के समर्थन में थे। मुंबई पहले हाफ़ में क़रीब क़रीब बढ़त बनाने के नज़दीक थी, जब गिग्स का शॉट कैसालोन के पैरों के बीच से निकलने वाला था, लेकिन गोलकीपर ने गोल पोस्ट के अंदर जाने से गेंद बचा ली। दोनों ही टीमों की तरफ़ से पहले हाफ़ में कोशिशें भरपूर हुईं लेकिन पहला हाफ़ ख़त्म होने के बाद स्कोर 0-0 पर ही रहा। लेकिन इसके बाद कोच्चि का पूरे मैच में वर्चस्व रहा और आख़िरकार डेविस मोरेस और गेकाबर्ट के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई को 4-1 से शिकस्त दी। दूसरा मुक़ाबला बेहद रोमांचक रहा जहां फ़ुट्सल प्रीमीयर लीग में पहले ड्रॉ मुक़ाबला देखने को मिला। बेंगलुरू-5 और कोलकाता-5 का स्कोर फ़ुलटाइम के बाद 1-1 से बराबर रहा। बेंगलुरू के पॉस स्कोल्स आक्रषण का केंद्र बने रहे, जैसा वह मैन्चेस्टर यूनाइटेड के लिए हुआ करते थे। स्कोल्स को शानदार साथ दिया जॉनाथन ने, इन दोनों के बीच बेहतरीन जुगलबंदी ने पहले क्वार्टर में बेंगलुरू को बढ़त दिला दी थी। दूसरा क्वार्टर भी बेंगलुरू के ही नाम जाता दिखाई दे रहा था। हालांकि, कोलकाता ने आख़िरी लम्हों में शानदार वापसी करते हुए अंतिम-3 मिनट में गोल दागा और स्कोर बराबर कर लिया। पहला हाफ़ 1-1 पर बराबर रहा और इसके बाद दोनों ही टीमों की तरफ़ से भरसक कोशिश हुई पर नतीजा सिफ़र रहा, और मुक़ाबला 1-1 से ड्रॉ हो गया।