फुट्सल प्रीमीयर लीग के गोवा लेग के दूसरे दिन दो मुक़ाबले खेले गए, जहां पहले मुक़ाबले में कोलकाता ने बेंगलुरू के ख़िलाफ़ ड्रॉ खेलते हुए सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली। तो दूसरे मैच में मुंबई ने कोच्चि को शिकस्त देकर हार का बदला चुकता कर लिया। गोवा के पेडेम स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गए पहले मुक़ाबले में कोलकाता और बेंगलुरू की ओर से एक-एक गोल हुए और मैच ड्रॉ पर ख़त्म हुआ। पेनल्टी कॉर्नर के ज़रिए कोलकाता ने पहला गोल किया और मैच के सातवें मिनट में ही पूला के गोल से कोलकाता 1-0 से आगे हो गया। बेंगलुरू ने जोनाथन पियर्स के शानदार गोल की बदौलत स्कोर को 1-1 से बराबर करने में क़ामयाब रहा और इसी स्कोर पर मुक़ाबला ख़त्म हो गया। कोलकाता के लिए बेंगलुरू के ख़िलाफ़ ड्रॉ भी उन्हें सेमीफ़ाइनल का टिकट दिला गया। मुंबई ने कोच्चि को दी शिकस्त एक अन्य मुक़ाबले में मुंबई ने कोच्चि को 6-4 से हराकर पिछले मुक़ाबले में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। गोवा लेग के दूसरे दिन का ये दूसरा मैच गोलों की बारिश से भरा रहा। मुंबई की तरफ़ से जहां इस मैच में आधा दर्जन गोल देखने को मिले, तो कोच्चि ने भी मुंबई की बराबरी करने की पूरी कोशिश की। कोच्चि की तरफ़ से कुल 4 गोल हुए, जीत भले ही मुंबई की हुई लेकिन गोवा के पेडेम स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बैठे दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन हुआ। इस मैच के नतीजे ने चेन्नई को एक आउटसाइड चांस ज़रूर दे दिया है। मुंबई पहले से ही अंतिम-4 में पहुंच चुकी है, कोच्चि को सेमीफ़ाइनल का टिकट हासिल करने और चेन्नई को अंतिम-4 की दौड़ से बाहर करने के लिए 1 अंक की ज़रूरत थी। लेकिन ऐसा हो न सका, लिहाज़ा फ़ाल्को की टीम को आख़िरी मुक़ाबले से पहले एक आशा की किरण नज़र आ रही है।