राउंड ग्लास पंजाब एफसी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के कल्याणी म्यूनिसिपल स्टेडियम में एजावल एफसी को 1-0 से मात देकर आई लीग में अपने अभियान की धमाकेदार शुरूआत की। प्रीतम निंगथोउजाम के 18वें मिनट में बॉक्स के बाहर से दागे गोल की बदौलत पंजाब एफसी को हाई-प्रोफाइल मैच में तीन अंक मिले। वहीं एजावल एफसी ने गोल करने के कई मौके बनाए, लेकिन वह एक बार भी कामयाबी नहीं मिली। मैच की शुरूआत में पंजाब एफसी और एजावल एफसी दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पूरा जोर लगाया। दोनों टीमों ने जल्द ही बढ़त बनाने के लिए तेजी से खेल खेला। एजावल एफसी ने दबाव की स्थिति में कई मौके बनाए और पंजाब एफसी के डिफेंस को कमजोर साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
मैच के 10वें मिनट में प्रिंसवेल एमेका ने बैकहील से बॉक्स के अंदर दौड़ रहे ब्रेंडन को पास दिया, जिनका शॉट ब्लॉक कर दिया गया और इस तरह एजावल एफसी ने गोल करने का सुनहरा मौका गंवा दिया। आठ मिनट बाद मोहाली आधारित पंजाब एफसी क्लब ने नतीजा बदल दिया। प्रीतम निंगथोउजाम ने बॉक्स के बाहर से शानदार स्ट्राइक करके गोल दागा और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इस गोल से मैच की लय पंजाब एफसी की तरफ मुड़ गई। जल्द ही चेंचो गायलेटशेन पंजाब एफसी की बढ़त दोगुनी कर देते, लेकिन उनका क्रॉस पास रोक लिया गया।
पंजाब एफसी के सामने एजावल एफसी के प्रयास नाकाम
एजावल एफसी ने गेंद पर कब्जा करके अपनी रचनात्मकता दिखाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी पंजाब एफसी के डिफेंस को चकमा देकर गोल नहीं दाग सका। गेंद पर कब्जा करने और विरोधी पर दबाव बनाने की कई कोशिशों के बावजूद एजावल एफसी गोल नहीं कर पाया और हाफ टाइम के समय पंजाब एफसी 1-0 की बढ़त पर नजर आया। एजावल एफसी ने उम्मीद नहीं छोड़ी। दूसरे हाफ में उसने अपने आक्रमण में तेजी की। 47वें मिनट में प्रिंसवेल एमेका ने क्रॉस पर हेडर का उपयोग किया, लेकिन उनका यह प्रयास फिर नाकाफी रहा।
एजावल एफसी के पास 62वें मिनट में गोल करने का सुनहरा मौका आया था जब आल्फ्रेड जारयान को दाएं तरफ से निचले क्रॉस पर बॉल बनी हुई मिली। मगर आखिरी समय में उनका शॉट रोक दिया गया। पंजाब एफसी ने चतुराई दिखाते हुए अपनी रक्षापंक्ति मजबूत कर दी थी। पंजाब एफसी के डिफेंस ने एजावल एफसी के स्ट्राइकर्स को अंदर घुसने नहीं दिया और बढ़त को बरकरार रखा। अब पंजाब एफसी का अगला मुकाबला गुरुवार को गोकुलाम केरल एफसी से होगा। वहीं एजावल एफसी 20 जनवरी को गोकुलाम केरल से भिड़ेगी।