पुर्तगाल ने कतर में हो रहे फुटबॉल विश्व कप के राउंड ऑफ 16 में स्विट्जरलैंड पर बड़ी जीत दर्ज कर क्वार्टर-फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। पुर्तगाली टीम ने 6-1 के बड़े अंतर से ये मैच अपने नाम किया। खास बात ये रही कि कोच फर्नान्डो सान्टोस ने मैच में टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बेंच पर बैठाए रखा, लेकिन उनकी जगह खेल रहे युवा खिलाड़ी गोंकालो रेमोस ने हैट्रिक लगाते हुए टीम को शानदार अंदाज में अंतिम-8 में पहुंचाया।
लुसैल के आइकॉनिक स्टेडियम में खेले गए मैच में जब पुर्तगाल का प्लेइंग इलेवन घोषित हुआ तो इसमें रोनाल्डो को न देख कई फैंस को अजीब लगा। लेकिन मैच के 17वें मिनट में ही 21 साल के रेमोस ने गोल दागा और अपने चुनाव को सही साबित किया। रेमोस ने 51वें और 67वें मिनट में भी गोल दागे और इस विश्व कप में पहली हैट्रिक अपने नाम की।
33वें मिनट में पेपे ने गोल कर टीम को और बढ़त दिलाई और 39 वर्ष 283 दिन की उम्र में नॉकआउट स्टेज में गोल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। राफेल गरेरो ने 55वें मिनट में पुर्तगाल के लिए गोल किया जबकि टीम के लिए छठा गोल 90+2वें मिनट में राफेल लियाओ ने दागा। स्विस टीम के लिए एकमात्र गोल मेनुएल अकांजी ने 58वें मिनट में किया।
पुर्तगाली टीम साल 1966 के विश्व कप में तीसरे स्थान पर रही थी और ये उनका इस प्रतियोगिता में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। साल 2006 में टीम चौथे स्थान पर रही थी और अब 16 सालों के बाद क्वार्टरफाइनल तक पहुंची है। 10 दिसंबर को इस विश्व कप के तीसरे क्वार्टरफाइनल में पुर्तगाल का सामना मोरक्को की टीम से होगा जो पहली बार विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में खेलने जा रही है।