रेबेका वेल्‍च की ईएफएल मैच में नियुक्ति, बनी पहली महिला रेफरी

रेबेका वेल्‍च
रेबेका वेल्‍च

रेबेका वेल्‍च इंग्लिश फुटबॉल लीग में नियुक्‍त होने वाली पहली महिला रेफरी बन गई हैं। ईएफएल ने मंगलवार को कहा कि अगले सप्‍ताह हैरोगेट टाउन औश्र पोर्ट वाले के बीच होने वाले मैच में रेबेका वेल्‍च रेफरी करेंगी। वेल्‍च ने इससे पहले नेशनल लीग में पुरुषों के मैच में रेफरी की भूमिका निभाई थी और इसके अलावा 2017 में महिलाओं के एफए कप फाइनल में रेफरी बनी थीं। मगर सोमवार को इंग्लिश फुटबॉल में रेबेका वेल्‍च ने पहली बार नया कीर्तिमान स्‍थापित किया।

भले ही एमी फर्न ईएफएल गेम में रेफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला रेफरी हो, लेकिन उन्‍होंने 2010 में चैंपियनशिप मैच में चोटिल टोनी बेट्स की जगह दूसरे हाफ में रेफरी की भूमिका निभाई थी। वहीं वेल्‍च आधिकारिक नियुक्त होने वाली पहली महिला खिलाड़ी बने। रेबेका वेल्‍च ने ईएफएल वेबसाइट से कहा, 'यहां दिखता है कि युवा लड़कियों के लिए असली मौका है जो सोचती हैं कि उन्‍हें व्‍हसिल बजानी है और या फिर वो रेफरी हैं, वह ईएफएल रेफरी या प्रीमियर लीग में सियान मैसे-ऐलिस जैसी हैं।'

रेबेका वेल्‍च ने आगे कहा, 'मुझे रेफरी के रूप में अपनी यात्रा पर गर्व है क्‍योंकि मैंने बिना किसी लक्ष्‍य के शुरूआत की थी और अब इस तरह के इंटरव्‍यू कर रही हूं।' बता दें कि 37 साल की रेबेका वेल्‍च वॉशिंगटन से हैं और इस सीजन में सात नेशनल लीग मैचों में रेफरी की भूमिका अदा कर चुकी हूं। उन्‍होंने आगे कहा, 'मैं अभी तक विश्‍वास नहीं कर पा रही हूं कि इतना बड़ा मौका मिला है। मुझे शनिवार को इसकी जानकारी मिली और मैं जमीन पर दोबारा पहुंच नहीं पा रही हूं। यह बहुत उत्‍साहजनक है। मेरे लिए और मेरे करियर के लिए यह शानदार है। मैं भाग्‍यशाली हूं कि इस तरह का मौका मिला और मैं बहुत उत्‍साहित हूं।'

अन्‍य महिलाओं के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं रेबेका वेल्‍च

रेबेका वेल्‍च ने बताया, 'मेरे पिता मेरे सबसे बड़ फैन हैं। कोविड से पहले वह मेरे हर मैच में आए और उन्‍हें इसकी बहुत खुशी है। मेरी मां को फुटबॉल के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं है, लेकिन वह भी काफी उत्‍साहित हैं। मगर मुझे नहीं पता कि मेरी मां इतनी उत्‍साहित क्‍यों हैं। मेरे माता-पिता को मुझ पर गर्व है, यह बहुत अच्‍छी बात है।'

रेबेका वेल्‍च ने कहा कि वह अन्‍य महिलाओं के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं। रेबेका वेल्‍च ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह महत्‍वपूर्ण है कि महिलाओं को पता चले कि वह अगले स्‍तर तक आगे बढ़ सकती है। इससे अन्‍य लोगों को प्रेरणा मिलेगी और वह अपने सपने को साकार कर पाएंगी।'

Edited by Vivek Goel
Be the first one to comment