भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने हाल ही में 2023 एशिया कप के लिए लगातार दूसरी बार क्वालीफाई करते हुए इतिहास रचा। टीम ने तीसरे क्वालिफिकेशन दौर में अपने ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीते और इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 24 टीमों में शुमार हुई। फैंस को भले ही टीम की जीत का भरोसा था लेकिन खबरों की मानें तो ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को टीम इंडिया पर ज्यादा भरोसा नहीं था, और इसी कारण एक ज्योतिष एजेंसी को 16 लाख रूपए देकर न सिर्फ टीम का भविष्य जानने की कोशिश की गई बल्कि टीम का हौसला बढ़ाने के लिए इस एजेंसी ने काम किया।
PTI यानी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक कप्तान सुनील छेत्री की अगुवाई में खेल रही भारतीय टीम एशियन कप के लिए क्वालीफाई कर सके और टीम का 'गुड लक' बना रहे, इसके लिए एक ज्योतिष को बकायदा भुगतान किया गया। खबरों के मुताबिक इस ज्योतिष की एजेंसी ने टीम के खिलाड़ियों के साथ तीन खास सेशन भी किए और टीम का हौसला बढ़ाने की कोशिश की।
भारत ने तीसरे दौर के क्वालिफिकेशन में कम्बोडिया, अफगानिस्तान और हांगकांग को हराते हुए अगले साल होने वाली प्रतियोगिता में जगह पक्की की। टीम ने इससे पहले 2019 में एशियन कप खेला था और पहली बार लगातार दो बार एशियन कप में खेलती दिखाई देगी। लेकिन ज्योतिष से संबंधी इस खबर के बाहर आने के बाद AIFF के रवैये पर सवाल उठने शुरु हो गए हैं। हालांकि इस संबंध में कोई पुष्टि या आधिकारिक बयान फेडरेशन की ओर से नहीं आया है लेकिन पिछले काफी समय से AIFF पर फैंस और फुटबॉल विशेषज्ञ निशाना साध रहे हैं।
पिछले ही महीने सुप्रीम कोर्ट ने AIFF के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को सस्पेंड करते हुए 3 सदस्यों की विशेष समिति को AIFF की कार्यप्रणाली संभालने के लिए नियुक्त किया था। वहीं अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन यानी FIFA ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्त इस समिति को मानने से इंकार कर दिया है जिसके बाद भारतीय फुटबॉल टीम पर बैन तक लगने की नौबत आ सकती है।