पिछले काफी समय से बिना गोल किए फुटबॉल की दुनिया की आलोचना झेल रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने आखिरकार साल 2022 का अपना पहला गोल दागते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग के मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाईटेज को ब्राइटन पर जीत दिलाई। मैन यू ने ब्राइटन को 2-0 से मात देकर लीग टेबल के टॉप 4 में भी वापसी कर ली है। रोनाल्डो के अलावा मैच का दूसरा गोल एक्स्ट्रा टाइम में ब्रूनो फर्नान्डिज ने किया।
ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मुकाबले में दोनों ही टीमें पहले हाफ में कोई गोल नहीं कर सकीं। दूसरे हाफ की शुरुआत के थोड़ी ही देर बाद रोनाल्डो ने 51वें मिनट में बेहतरीन गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। स्टेडियम में मौजूद फैंस इसलिए भी काफी खुश थे क्योंकि 47 दिनों के इंतजार के बाद इस पुर्तगाली खिलाड़ी की ओर से कोई गोल आया था। पिछले दिनों पेनेल्टी पर गोल न कर पाने वाले रोनाल्डो भी इस गोल के बाद काफी खुश दिखे। 90 मिनट पूरे होने के बाद एक्सट्रा टाइम में मैन यू के लिए ब्रूनो ने गोल दागकर टीम को 2-0 की निर्णायक बढ़त भी दिला दी। ब्राइटन की टीम 2008-09 सीजन के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर कोई जीत दर्ज नहीं कर पाई है।
इस जीत के साथ ही मैनचेस्टर यूनाईटेड के पास 25 मैचों में कुल 43 अंक हो गए हैं और टीम फिलहाल प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है और लीग की ट्रॉफी की आस जग गई है। हालांकि टॉप पर काबिज पिछली बार की विजेता मैनचेस्टर सिटी के पास 25 मैचों में 63 अंक हैं जबकि लिवरपूल 54 अंक लेकर दूसरे और चेल्सी 47 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। वहीं ब्राइटन की टीम 33 अंक लेकर 9वें स्थान पर बनी हुई है। सभी टीमों को कुल 38 मैच खेलने होते हैं और आखिरकार अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम को लीग का खिताब मिल जाता है।