सैन सिरो स्टेडियम में हुए मुकाबले में रियल ने पेनल्टी शूटआउट में एटलेटिको को 5-3 से मात दी। मुकाबले की शुरुआत में कप्तान सर्गियो रामोस ने रियल मेड्रिड को गोल दागकर बढ़त दिलाई, लेकिन दूसरे हॉफ में एटलेटिको ने इसे 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ और मैच 1-1 पर रुक गया। अतिरिक्त समय में भी एटलेटिको और रियल की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ। परिणाम के लिए मुकाबला पेनल्टी शूटआउट की ओर बढ़ा और इसमें रियल ने 5-3 से जीत हासिल की। 'स्काई स्पोर्ट्स' की रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो ने मुकाबले के बाद कहा, "मुझे पहले से ही इस बारे में आभास हुआ था कि मैं इस मुकाबले में विजयी गोल करने वाला हूं। इसलिए मैंने कोच जिनेदिन जिदान से पांचवें पेनाल्टी गोल के लिए आग्रह किया।" रोनाल्डो ने कहा, "यह काफी खास पल था और यह खिलाड़ियों तथा प्रशंसकों के लिए पूर्ण रूप से योग्य था।" रोनाल्डो ने तीसरी बार चैम्पियंस लीग में जीत हासिल की है। दिग्गज स्ट्राइकर ने कहा, "जिदान ने काफी बेहतरीन कार्य किया है और वह इस जीत के हकदार हैं, क्योंकि वह काफी नम्र और सज्जन हैं। इसलिए मैं उनके लिए काफी खुश हूं।" पुर्तगाली खिलाड़ी ने कहा कि रियल को अपने बेहतरीन अनुभव के कारण मुकाबले में बढ़त मिली। --आईएएनएस