स्टेड वेलोड्रोम में शनिवार देर रात हुए रूस और इंग्लैंड के मैच में मुकाबला बराबरी पर छूटा। पहले हॉफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया।
पहले हॉफ में इंग्लैंड के खिलाड़ी वेन रूनी और डेल अलाए की ओर से मिले पास को हैरी केन गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे।
रूस की ओर से भी की गई गोल दागने की सारी कोशिशें नाकाम रहीं।
मध्यांतर के बाद 73वें मिनट में एरिक डाएर ने गोल दागकर इंग्लैंड को 1-0 से बढ़त दिलाई।
मुकाबले की शुरुआत से लेकर आखिर तक संघर्ष कर रही रूस की टीम को राहत इंजुरी टाइम (92वें) में बेरेजुत्सकी के गोल से मिली।
बेरेजुत्सकी के गोल ने इंग्लैंड की जीत की खुशी को निराशा में तब्दील करते हुए मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर पहुंचाया।
टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में जहां एक ओर 16 जून को इंग्लैंड का मुकाबला वेल्स को होगा, वहीं रूस की भिड़ंत 15 जून को स्लोवाकिया से होगी।
--आईएएनएस
Published 12 Jun 2016, 13:22 IST