समाचार एजेंसी तास के अनुसार, रूस ने 2008 में चैम्पियंस लीग फाइनल का आयोजन किया था, जिसमें मैनचेस्टर युनाइटेड ने मॉस्को के लुझनिकी स्पोर्ट्स एरिना में हुए फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की थी। खेल मंत्री ने कहा, "2020 से पहले चैम्पियंस लीग फाइनल के आयोजन की गुंजाइश थोड़ी कम है, क्योंकि इससे पहले हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहे हैं।" मुतको ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमारे पास इसका अवसर है, लेकिन भविष्य में निश्चित ही हम इसका आयोजन करना चाहेंगे। मॉस्को में चैम्पियंस लीग फाइनल के सफल आयोजन को देखते हुए भविष्य में इसके फिर से आयोजन का अवसर मिल सकता है।" रूस 2017 में कंफेडेरेशन कप, 2018 में फीफा विश्व कप और 2020 में सेंट पीटर्सबर्ग में यूरो कप के अंतिम चरण के कुछ मैचों का आयोजन करेगा। --आईएएनएस