समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बुधवार को हुए मैच में लीवरपूल की टीम शुरू में पीछे रही। उसने सेविया को आगे जाने के मौके दिए ताकि पलटवार की संभावना बन सके। मैच में पहला गोल लीवरपूल ने किया। स्टरिज ने 35वें मिनट में गोल कर लीवरपूल को एक गोल से आगे कर दिया। पहले हाफ में एक ही गोल हो सका, लेकिन दूसरे हाफ में सेविया ने मैच का नक्शा बदल दिया। दूसरे हाफ के 18वें सेकेंड में ही गमेइरो ने सेविया के लिए गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। इसके बाद कोके ने 64वें और 70वें मिनट में दो और गोल कर टीम को जीत दिलाई। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor