मैनचेस्टर यूनाइटेड और न्यूकासल के स्ट्राइकर रहे 'एंडी कोल' के बेटे हैं दिवांते कोल। 18 साल की उम्र में दिवांते मैनचेस्टर सिटी में शामिल होने के बेहद करीब थे, लेकिन लगातार लोन के कारण उन्हें 'ब्रैड्फोर्ड सिटी' में ही रहना पड़ा। दिवांते इस क्लब के खास 'Development squad' में शामिल हुए, जिसका संचालन मैन्यू के नामी खिलाड़ी 'पैट्रिक वीएरा' करते हैं। इस दल में रहते हुए दिवांते को कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ दुनियाभर में घूमने का मौका मिला। इसी के चलते उन्होंने साउथ अफ्रीका में 'सुपरस्पोर्ट यूनाइटेड' के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। 21 साल के होने के बाद वो 'फ्लीटवुड' में शामिल हुए, जहां वो हाल में अपने खानदार खेल को निखार रहे हैं। दिवांते कोल, इंग्लैंड की यूथ फुटबॉल टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। वो मौजूदा समय में देश के सबसे प्रबल युवा स्ट्राइकर्स की सूचि में आते हैं। अगर समय का साथ रहा तो वो अपने पिता एंडी के पदचिह्नों पर चलते हुए कई ऊंचाइयां हासिल करेंगे।