दुनिया में फुटबॉल इतिहास के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों का जब भी जिक्र होता है तो उसमें एक खिलाड़ी का नाम जरूर आता है। ये खिलाड़ी है ‘ज़िनेडिन ज़िडान’। अपने दौर में दुनिया में तहलका मचाने वाले इस खिलाड़ी के तीन बेटे हैं जो फुटबॉल की दुनिया में नाम कमाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस समय ज़िडान रियाल मैड्रिड के मैनेजर हैं और उनके तीनों बेटे इसी क्लब की यूथ अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। ज़िडान के सबसे बड़े बेटे हैं ‘एंज़ो फर्नांडेज़’। उन्होंने अपनी मां के नाम का सर्नेम (फर्नांडेज़) इस्तेमाल करना बेहतर समझा जिससे लोग उनकी तुलना उनके पिता से न करें। हालांकि एंज़ो एक अच्छे मिडफील्डर के तौर पर उभर रहे हैं। उन्होंने 2011 में रियाल मैड्रिड की फर्स्ट टीम में रहकर प्रशिक्षण लिया और अभी 21 साल के एंज़ो ‘Real Madrid Castilla’ और रियाल मैड्रिड सी के साथ खेल रहे हैं। हालांकि वो जल्द से जल्द फर्स्ट टीम में लौटने की कोशिश कर रहे हैं। उनका छोटा भाई लुका भी एक काबिल गोलकीपर है, जबकि 13 साल का सबसे छोटा भाई थियो इस समय में मैड्रिड की यूथ टीम के अटैक की ताकत है।