समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बादादोज प्रांत में ला ऑल्बुएरा नगर पालिका में गुरुवार को घोषणा की गई कि 65 वर्षीय कोच डेल बोस्क को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसकी घोषणा ऑल्बुएरा युद्ध की 205वीं वर्षगांठ के दौरान एक समारोह में की गई। डेल बोस्क ने 2010 में विश्व कप जीतने के लिए स्पेन का नेतृत्व किया था और साथ ही 2012 में यूरोपियन चैम्पियनशिप जीतने में भी मदद की थी। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor