महान फुटबॉलर डिएगो मैराडोना का बुधवार को 60 साल की उम्र में निधन हो गया। 1986 विश्व कप में अर्जेंटीना की खिताबी जीत के हीरो डिएगो मैराडोना का हार्ट अटैक के कारण निधन हुआ। पेले की तरह 10 नंबर की जर्सी पहनने वाले मैराडोना लंबे समय से कोकीन की लत और मोटापे से जुड़ी कई परेशानियों से जूझ रहे थे। हैंड ऑफ गॉड मैराडोना के निधन से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। दुनिया के तमाम दिग्गजों ने मैराडोना को श्रद्धांजलि दी है।
अर्जेंटीना में मैराडोना के निधन के बाद तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है। मैराडोना को पूरी दुनिया से श्रद्धांजलि मिल रही है। याद हो कि मैराडोना को 2001 में ब्राजील के पेले के साथ खेल इतिहास के दो महानतम खिलाड़ियों में शामिल किया था। मैराडोना के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने का सैलाब सोशल मीडिया पर आ चुका है। चलिए आपको बताते हैं कि मैराडोना को किस प्रकार श्रद्धांजलि दी गई।
डिएगो मैराडोना को खेल जगत ने इस तरह दी श्रद्धांजलि
ब्लैक पर्ल के नाम से मशहूर ब्राजील के पेले ने भावुक संदेश के जरिए मैराडोना को श्रद्धांजलि दी। पेले ने लिखा, 'दुखद खबर। यूरोप और दुनिया ने एक खास मित्र व खिलाड़ी खो दिया। बिलकुल एक दिन हम आसमां में साथ फुटबॉल खेलेंगे।
सौरव गांगुली ने मैराडोना के साथ एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ दादा ने लिखा, 'मेरा हीरो नहीं रहा। माय मैड जीनियस। तुम्हें शांति मिले। मैं तुम्हारे लिए फुटबॉल देखता था।'
सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'फुटबॉल और विश्व खेल जगत ने आज महानतम खिलाड़ियों में से एक खो दिया । ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे डिएगो मैराडोना । आपकी कमी खलेगी।'
वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, 'खेल के महानायकों में एक एक डिएगो मैराडोना का निधन। खेल जगत के लिये दुखद दिन। उनके परिवार , दोस्तों और हितैषियों के प्रति संवेदना।'
यूरोपीय फुटबॉल संघ (UEFA) ने अपने अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफरिन की तरफ से लिखा, 'मुझे डिएगो मैराडोना के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है। फुटबॉल जगत के महानतम खिलाड़ियों में से एक।'
अर्जेंटीना के मौजूदा दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने ट्वीट किया, 'रिप डिएगो मैराडोना।'