रविवार को एशिया की सबसे पुरानी फुटबॉल लीग डुरंड कप के फाइनल में बेंगलुरु एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर पहली बार खिताब जीता। क्लब के कप्तान सुनील छेत्री, जो भारतीय टीम के भी कप्तान हैं, ने इसके साथ ही अपने करियर में देश की सभी प्रतिष्ठित फुटबॉल ट्रॉफियों को जीत लिया।
फैंस क्लब और कप्तान के लिए खुश थे। लेकिन एक वाकये ने पूरे देश के फुटबॉल और खेल प्रेमियों को खासा निराश किया है। मैच की ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यापाल गणेशन अय्यर ने फोटो खिंचवाने के चक्कर में सुनील छेत्री का हाथ ट्रॉफी से दूर किया और ये बात फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आ रही।
दरअसल सुनील छेत्री डुरंड कप की विजेता ट्रॉफी लेने स्टेज पर पहुंचे और इसे थामा। जैसा कि देश में लगभग हर प्रतियोगिता में होता है, यहां भी राजनेता और उच्च पदों पर आसीन व्यक्ति, जिनका खेलों से कोई सरोकार नहीं है, विजेताओं को सम्मानित करने पहुंचे थे। सुनील के साथ ही मणिपुर के राज्यपाल एलए गणेशन, वर्तमान में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने भी ट्रॉफी को पकड़ा हुआ था। ऐसे में जब राज्यपाल महोदय को लगा कि उनकी तस्वीर सही से नहीं आ रही तो उन्होंने खुद को आगे लाने की कोशिश में सुनील छेत्री को धक्का दिया और ये हरकर कैमरे में कैद हो गई।
अब ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस इस हरकत की निंदा कर रहे हैं। एक फैन ने सवाल पूछा कि हम कब अपने खेलों के महान खिलाड़ियों की इज्जत करना सीखेंगे, तो दूसरे ने लिखा कि राज्यपाल को सुनील छेत्री के साथ किए गए बर्ताव के लिए माफी मांगनी चाहिए।
एक फैन ने तो माना कि सुनील छेत्री को वही करना चाहिए था जो साल 2006 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने शरद पवार के साथ किया था। उस समय ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर तत्कालीन BCCI अध्यक्ष शरद पवार ने विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी दी थी, लेकिन पवार वहीं खड़े हो गए और ऐसे में टीम के तत्कालीन कप्तान रिकी पोंटिंग ने शरद पवार को हल्का धक्का दिया ताकि टीम विजय का सेलिब्रेशन कर सके और फोटो खिंचा सके।
उस समय तो पोंटिंग की हरकत की कई लोगों ने निंदा की थी, लेकिन आज सुनील छेत्री के साथ हुए वाकये के बाद देश के कई फुटबॉल प्रेमी पोंटिंग को सही बता रहे हैं। कई फैंस राज्यपाल महोदय की हरकत पर चुटकी लेकर ये भी लिख रहे हैं कि ये डुरंड कप उन्होंने ही जीता है।
फैंस इस पूरे वाकये में सुनील की जमकर तारीफ कर रहे हैं जिन्होंने न सिर्फ खुद का संयम बनाए रखा बल्कि इससे पहले एक वीडियो में अपनी टीम के साथियों के परिवार के सदस्यों के लिए खुद चेयर लगाते और पानी देते दिख रहे हैं।