2017 में सबसे अधिक कमाई करने वाले 10 फुटबॉल खिलाड़ी

10

फुटबॉल विश्व के प्रमुख खेलों में से एक है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में चोटी के फुटबॉलर्स का नाम शामिल है। ये खिलाड़ी सिर्फ खेल में ही मैदान सफल नहीं हैं, बल्कि मैदान के बाहर भी उतने ही सफल हैं। फुटबॉलर्स के पास कई ऐसे तरीके हैं, जिनसे वह पैसे कमाते हैं। वे अपनी किस्मत खुद बनाते हैं। इसमें व्यावसायिक समर्थन, रियल इस्टेट व किसी नये व्यवसाय का अधिकार शामिल है। इस लिस्ट मेंं ज्यादातर घरेलू नाम शामिल हैं, लेकिन कुछ नाम ऐसे भी हैं जो आपको आश्चर्यचकित कर देंगे। प्रीमियर लीग भले ही पूरे विश्व में सबसे महंगी लीग हो, पर इस लिस्ट में उस लीग के सिर्फ दो लोग शामिल हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मैसी का नाम इस लिस्ट के टॉप में नहीं है। आपको ज्यादा कष्ट न देते हुए, आइए बताते हैं ऐसे 10 फुटबॉलर्स नाम जो कमाई के मामले में 2017 में शीर्ष पर रहे। (सोर्स—सेलेब्रेटी-कॉम फ्रांस फुटबॉल मैगजीन) एंड्रेस इनिएस्ता — $90 मिलियन (581 करोड़ रुपये) बार्सिलोना और स्पेन के मिडफील्डर एनड्रेज एनीस्टा का नाम पिछले एक दशक से शीर्ष 10 फुटबॉलरों में शामिल है। कम बोलने वाले इस मिडफील्डर का शीर्ष 10 अमीर फुटबॉलरों में शामिल होना थोड़ा हैरानी भरा है। बार्सिलोना से मिलने वाले साप्ताहिक वेतन 1,65,000 पाउंड से 2010 के विश्वकप विजेता खिलाड़ी ने कुछ बेहतरीन निवेश किये। इससे उनकी कमाई बढ़कर $90 मिलियन हो गई। दुनिया के प्रसिद्ध और पसंद किये जाने वाले खिलाड़ी एनीस्टा के साथ नाइकी, सोनी, निसान और शराब बनाने वाली कंपनी एसत्रेला डैम जैसे बड़े नाम जुड़े हैं। उनके पास एक आलिशान घर कास्तिला—ला—मांचा है। उन्होंने इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी निवेश किया है। एज़ेक्विएल लावेज़ी — $94 मिलियन (607 करोड़ रुपये) 9 पूर्व पीएसजी और नेपोली फुटबॉलर एज़ेक्विएल लावेज़ी की कुल कमाई $96 मिलियन है। सुपर लीग के हेबेई चायना फॉरचून टीम से साप्ताहिक मिलने वाले 40000 पाउंड उनकी कमाई का प्रमुख स्रोत है। अर्जेंटीना का यह फुटबॉलर पीएसजी में खेलना का इच्छुक था, तभी इसकी किस्मत जगी और चायना सुपर लीग में खेलने का बुलावा आया। सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले फुटबॉलरों में से एक, लावेज़ी के दूसरे निवेश की इतनी जानकारियां उपलब्ध नहीं है। इससे बावजूद फ्रांस फुटबॉल का अनुमान है कि वे एंडोर्समेंट और दूसरे व्यावसायिक सौदों से अच्छा खासा कमा लेते हैं।वेन रूनी - $128 मिलियन (826 करोड़ रुपये) 8 दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन कमाने वाले 10वें फुटबॉलर वेन रूनी, दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलरों की सूची में 8वें नम्बर पर विराजमान हैं। प्रत्येक साल 15.6 मिलियन पाउंड कमाने वाले वेन रूनी अगले सत्र में नई टीम की ओर से खेलते आएंगे। जोस मौरिन्हो के मार्गदर्शन में रूनी के प्रदर्शन में इस साल काफी कमी आई है। इसके बावजूद मेनचेस्टर यूनाइटेड की '10' नम्बर की जर्सी पहनने वाले रूनी के पैसे कमाने में कोई कमी नहीं आई है। इसका प्रमुख कारण उनके पास नाईकी, हार्पर कॉलिन्स, कोका कोला और ईए जैसे बड़े ब्रांड्स का होना है। उन्होंने इसके अलावा रेअल एस्टेट और न्यूकेसेल के एक होटल में भी निवेश किया है। पिछले कुछ सालों से इंग्लिश फुटबॉल के पोस्टर बॉय बन चुके रूनी अगर अगले कुछ सालों में दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर बन गए तो किसी को कोई आश्चर्य नहीं होगा। ज़लातान इब्राहिमोविच - $160 मिलियन (1033 करोड़ रुपये) 7 ज़लातान इब्राहिमोविच की ख्याति कुछ ऐसी है कि उन्हें कई बार खेल से ऊपर भी रखा गया है। इस स्वीडिश स्ट्राइकर ने यूरोप के लगभग सभी क्लबों की तरफ से खेला है। उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के अलावा बाकी सभी क्लबों से जीत हासिल की है। वे अजेक्स, इंटर मिलान, एसी मिलान, पीएसजी, जुवेंटस, और मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़े और सभी से अच्छा वेतन पाया। 2003 में उनका नाम 'ज़लातान' एक ट्रेडमार्क बन गया। उनके नाम से उत्पाद बने जिसमें कपड़े और खेल सामान शामिल हैं। उन्होंने हाल ही में बड़ी कम्पनी नाइकी ने उनके साथ 3 साल का आकर्षक करार किया है। उनकी खुद की स्पोर्ट्स कम्पनी 'A-Z' है। उनका करार निविया मेन और माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स के साथ भी है। उनकी खुद के नाम की एक इ़त्र कंपनी है, जिसका नाम 'ज़लातान इब्राहिमोविच कोलोन' है। वे स्वीडन की सबसे बड़ी आॅटोमोबाइल्स कंपनी 'वोल्वो' के ब्रांड अम्बैस्डर हैं। उन्होंने हाल ही में स्वीडन की पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी 'विटामिन वैल' के साथ करार किया है। गैरेथ बेल- $165 मिलियन (1065 करोड़ रुपये) 7n रियल मैड्रिड की शान गैरेथ बेल, दुनिया के अमीर एथलीटों में से एक हैं। हाल ही में प्रत्येक सत्र 18 मिलियन पाउंड का ब्लॉकबस्टर अनुबन्ध मिलने के बाद गैरेथ बेल ने मैदान के बाहर भी खुद को मजबूती से स्थापित किया है। वेल्स के इस खिलाड़ी के पास शीर्ष खिलाड़ी बनने के सारे गुण मौजूद हैं। उनके पास एडिडास, निसान, फुटलॉकर, ईए स्पोर्ट्स और लोकोजेड जैसे बड़े ब्रांड हैं। हाल ही में उनको 2020 तक के लिए लियोनेल मैसी के साथ एडिडास का प्रमुख चेहरा बनाया गया है। जर्मन बेल जर्मनी की प्रसिद्ध कंपनी अलोन से 20 मिलियन पौंड कमाते हैं। उन्होंने दूसरे व्यवसायों में पैसा निवेश करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। रियल मैड्रिड का यह सुपरस्टार 'प्राइमसोर लिमिटेड' कंपनी में 60% प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है।नेमार— $190 मिलियन (1227 करोड़ रुपये) 5 ब्राजीली सुपरस्टार नेमार ब्रासिलोना से साप्ताहिक 275000 पाउंड कमाते हैं। नेमार एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने आय वेतन के मुकाबले विज्ञापन से ज्यादा करते हैं। रोनाल्डो और मैसी अपनी कुल आय का क्रमश: 34% और 36% विज्ञापन से कमाते हैं। नेमार अपनी कुल कमाई का 61% प्रतिशत विज्ञापन से कमाते हैं। ब्राजील के सबसे चर्चित एथलीट नेमार को दक्षिण अमेरिका में बहुत पसंद किया जाता है। उनके क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मैसी के बाद सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोवर हैं। नाईकी, पैनासोनिक और रेड बुल जैसे बहुत से बड़े ब्रान्डस उनके साथ जुड़े हैं। नेमार 'एनएन' कंसलटोरिया नामक कंपनी में अपनी मां नाडिन के साथ जुड़े हैं। इस कंपनी के साथ ओलंपिक गोल्ड मेडिलिस्ट थियेगो ब्राज और आर्थर गोम्स जैसे बड़े नाम भी जुड़े हैं। डेव वेहलान— $210 मिलियन (1356 करोड़ रुपये) 4 ब्लैकबर्न रोवर्स के पूर्व सदस्य डेव वेहलान उन गिने—चुने खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके पास खेल के मुकाबले व्यवसाय करने की प्रतिभा ज्यादा है। वेहलान प्रीमियर लीग के क्लब विगन एथेलटिक के मालिक हैं। इसके साथ वे डीडब्ल्यू स्टेडियम के भी मालिक हैं, जहां विगन एथेलटिक और विगन वॉरियर्स अपने मैच खेलतीं हैं। वेहलान ने फुटबॉल खेलने से सन्यास के बाद बड़ी राशि देकर वेलेन स्टोर्स खोला। इसके बाद उन्होंने जेजीबी स्पोर्ट्स पर कब्जा किया और इसका नाम बदलकर 'डीडब्ल्यू स्पोर्ट्स' कर दिया। यहीं से उनकी किस्मत चमकी और उनकी गिनती दुनिया के अमीर फुटबॉलरों में होने लगी। अभी डेव वेलेन एकमात्र ऐसे पूर्व खिलाड़ी हैं जिनका क्लब प्रीमियर लीग में खेलता है। लियोनल मैसी— $295 मिलियन (1905 करोड़ रुपये) 3 लियोनेल मैसी बैलोन डी'ऑर का खिताब 5 बार जीतने दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। वे बेशुमार प्रतिभा के धनी हैं। अर्जेंटीना का यह सुपरस्टार 2008 से बार्सिलोना क्लब का प्रमुख खिलाड़ी है। इन्होंने चैंम्पियंस लीग का यादगार प्रदर्शन किया है। अभी मैसी 120 मिलियन पौंड के साथ दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बहुमूल्य खिलाड़ी हैं। मैसी की कमाई टैक्स देने के बाद 330000 पाउंड साप्ताहिक है जो कि रोनाल्डो के कमाई से सिर्फ 30000 पाउंड कम है। मैसी एडिडास, आॅडेमार्स पिगट, पेप्सीको, जिलेट, टर्किस ऐयरलाइंस और इलैक्ट्रोनिक आर्ट्स जैसे प्रायोजकों से सालाना $20 मिलियन कमाते हैं। एडिडास ने सीमित मैसी जूते बाजार में बेचने के लिए जारी किये थे। इसने उस समय अमेरिका में कमाई और बिकने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे। ये जूते मात्र 1 घंटे में बिक गये थे। पिछले साल मैसी ने अवैंजर्स—एज आॅफ अल्ट्रोन के प्रचार के लिए सैमसंग के एक विज्ञापन में आयरन मैन की भूमिका निभाई थी। उन्हें बेशक क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे ख्याति न मिली हो। पर उनका मैदान पर प्रदर्शन और रहन—सहन उन्हें बाजार का सबसे बड़ा खिलाड़ी बनाता है। ऐसा माना जाता है कि मैसी अपने ग्रहनगर रोजेरियो में रियल इस्टेट में निवेश करते हैं। मैसी को नये अनुबंध मिलने से उनका वेतन बढ़ना तय है। वे अगली साल दुनिया में कमाई के मामले में शीर्ष पर पहुंच सकते हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो— $400 मिलियन (2584 करोड़ रुपये) 2 क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सभी खेलों में सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके बावजूद उनका इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल न करना थोड़ा आश्चर्यचकित करता है। वे यूरोप मैसी से भी ज्यादा कमाई करते हैं। रोनाल्डो व्यवसायिक बाजार के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। वे रियल मैड्रिड से सालाना $53 मिलियन बोनस के तौर पर पाते हैं। उन्हें विज्ञापन से तकरीबन $40 मिलियन मिलता है जो कि दुनिया में किसी अन्य फुटबॉलर के मुकाबले सबसे ज्यादा है। उनकी विज्ञापन की कमाई घड़ी निर्माता कंपनी टैग हियर और ऐमीरेट्स एयरलार्इंस से जुड़ने से काफी बढ़ी है। वे दुनिया के सबसे ज्यादा पसंदीदा खिलाड़ी है। उनके फेसबुक पर 112 मिलियन फैन और ट्वीटर पर 43.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं। उनकी कमाई सालाना $80 मिलियन बढती जा रही है। इसका प्रमुख कारण उनके अपने देश पुर्तगाल में दो CR7 नामक होटलों का खुलना है। उन्होंने अमेरिका की 'क्रंच' नामक जिम कंपनी में निवेश किया है जिसका पहली ब्रिकी मेड्रिड में होगी। बाजार का सबसे चर्चित चेहरा अगर इस साल के अंत तक दुनिया का सबसे महंगा खिलाड़ी बनता है तो कोई अचंभा नही होगा। डेविड बेकहम— $450 मिलियन (2906 करोड़ रुपये) 1m दुनिया के सभी लोग डेविड बेकहम को जानते हैं। जिन्होंने आज तक फुटबॉल खेल नहीं देखा होगा, वे भी निश्चित ही इस खिलाड़ी से परिचित होंगे। ब्रिटेन की पहचान बन चुका यह खिलाड़ी दुनिया में खेलों के इतिहास का सबसे बड़ा खिलाड़ी है। ब्रिटेन का यह कुशल फुटबॉलर दुनिया के कई सम्मानित फुटबॉल क्लबों का हिस्सा रहा है। इसमें मैनचेस्टर युनाईटेड, रियल मैड्रिड, एसी मिलान और पीएसजी शामिल है। एक अच्छे चेहरे और असाधारण व्यक्तित्व के कारण बेकहम विज्ञापन जगत के किंग हैं। उनके पास एडिडास, एस—एम, अर्मानी जैसे तमाम बड़े प्रायोजक हैं। 5 फरवरी 2014 में, एमएलएस ने घोषणा की कि बेकहम ने अपनी विकल्प का इस्तेमाल करते हुए $25 मिलियन में एक टीम खरीदी है। उन्हें यह विकल्प 2007 में लॉस एंजेल्स के साथ हुए करार में मिला था। उनकी टीम मियामी को एक स्टेडियम की खोज है जिससे वह अगले सीजन में खेल सकें। लेखक: अश्विन हानागुडु अनुवादक: मोहन कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications