इनीस्ता, मैसी, रोनाल्डो खेल के साथ साथ किस्मत के भी जबरदस्त धनी हैं
Advertisement
फुटबॉल विश्व के प्रमुख खेलों में से एक है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में चोटी के फुटबॉलर्स का नाम शामिल है। ये खिलाड़ी सिर्फ खेल में ही मैदान सफल नहीं हैं, बल्कि मैदान के बाहर भी उतने ही सफल हैं। फुटबॉलर्स के पास कई ऐसे तरीके हैं, जिनसे वह पैसे कमाते हैं। वे अपनी किस्मत खुद बनाते हैं। इसमें व्यावसायिक समर्थन, रियल इस्टेट व किसी नये व्यवसाय का अधिकार शामिल है।
इस लिस्ट मेंं ज्यादातर घरेलू नाम शामिल हैं, लेकिन कुछ नाम ऐसे भी हैं जो आपको आश्चर्यचकित कर देंगे।
प्रीमियर लीग भले ही पूरे विश्व में सबसे महंगी लीग हो, पर इस लिस्ट में उस लीग के सिर्फ दो लोग शामिल हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मैसी का नाम इस लिस्ट के टॉप में नहीं है। आपको ज्यादा कष्ट न देते हुए, आइए बताते हैं ऐसे 10 फुटबॉलर्स नाम जो कमाई के मामले में 2017 में शीर्ष पर रहे। (सोर्स—सेलेब्रेटी-कॉम फ्रांस फुटबॉल मैगजीन)
एंड्रेस इनिएस्ता — $90 मिलियन (581 करोड़ रुपये)
बार्सिलोना और स्पेन के मिडफील्डर एनड्रेज एनीस्टा का नाम पिछले एक दशक से शीर्ष 10 फुटबॉलरों में शामिल है। कम बोलने वाले इस मिडफील्डर का शीर्ष 10 अमीर फुटबॉलरों में शामिल होना थोड़ा हैरानी भरा है।
बार्सिलोना से मिलने वाले साप्ताहिक वेतन 1,65,000 पाउंड से 2010 के विश्वकप विजेता खिलाड़ी ने कुछ बेहतरीन निवेश किये। इससे उनकी कमाई बढ़कर $90 मिलियन हो गई। दुनिया के प्रसिद्ध और पसंद किये जाने वाले खिलाड़ी एनीस्टा के साथ नाइकी, सोनी, निसान और शराब बनाने वाली कंपनी एसत्रेला डैम जैसे बड़े नाम जुड़े हैं। उनके पास एक आलिशान घर कास्तिला—ला—मांचा है। उन्होंने इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी निवेश किया है।