दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन कमाने वाले 10वें फुटबॉलर वेन रूनी, दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलरों की सूची में 8वें नम्बर पर विराजमान हैं। प्रत्येक साल 15.6 मिलियन पाउंड कमाने वाले वेन रूनी अगले सत्र में नई टीम की ओर से खेलते आएंगे। जोस मौरिन्हो के मार्गदर्शन में रूनी के प्रदर्शन में इस साल काफी कमी आई है। इसके बावजूद मेनचेस्टर यूनाइटेड की '10' नम्बर की जर्सी पहनने वाले रूनी के पैसे कमाने में कोई कमी नहीं आई है। इसका प्रमुख कारण उनके पास नाईकी, हार्पर कॉलिन्स, कोका कोला और ईए जैसे बड़े ब्रांड्स का होना है। उन्होंने इसके अलावा रेअल एस्टेट और न्यूकेसेल के एक होटल में भी निवेश किया है। पिछले कुछ सालों से इंग्लिश फुटबॉल के पोस्टर बॉय बन चुके रूनी अगर अगले कुछ सालों में दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर बन गए तो किसी को कोई आश्चर्य नहीं होगा।