ब्राजीली सुपरस्टार नेमार ब्रासिलोना से साप्ताहिक 275000 पाउंड कमाते हैं। नेमार एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने आय वेतन के मुकाबले विज्ञापन से ज्यादा करते हैं। रोनाल्डो और मैसी अपनी कुल आय का क्रमश: 34% और 36% विज्ञापन से कमाते हैं। नेमार अपनी कुल कमाई का 61% प्रतिशत विज्ञापन से कमाते हैं। ब्राजील के सबसे चर्चित एथलीट नेमार को दक्षिण अमेरिका में बहुत पसंद किया जाता है। उनके क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मैसी के बाद सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोवर हैं। नाईकी, पैनासोनिक और रेड बुल जैसे बहुत से बड़े ब्रान्डस उनके साथ जुड़े हैं। नेमार 'एनएन' कंसलटोरिया नामक कंपनी में अपनी मां नाडिन के साथ जुड़े हैं। इस कंपनी के साथ ओलंपिक गोल्ड मेडिलिस्ट थियेगो ब्राज और आर्थर गोम्स जैसे बड़े नाम भी जुड़े हैं।
Edited by Staff Editor