ब्लैकबर्न रोवर्स के पूर्व सदस्य डेव वेहलान उन गिने—चुने खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके पास खेल के मुकाबले व्यवसाय करने की प्रतिभा ज्यादा है। वेहलान प्रीमियर लीग के क्लब विगन एथेलटिक के मालिक हैं। इसके साथ वे डीडब्ल्यू स्टेडियम के भी मालिक हैं, जहां विगन एथेलटिक और विगन वॉरियर्स अपने मैच खेलतीं हैं। वेहलान ने फुटबॉल खेलने से सन्यास के बाद बड़ी राशि देकर वेलेन स्टोर्स खोला। इसके बाद उन्होंने जेजीबी स्पोर्ट्स पर कब्जा किया और इसका नाम बदलकर 'डीडब्ल्यू स्पोर्ट्स' कर दिया। यहीं से उनकी किस्मत चमकी और उनकी गिनती दुनिया के अमीर फुटबॉलरों में होने लगी। अभी डेव वेलेन एकमात्र ऐसे पूर्व खिलाड़ी हैं जिनका क्लब प्रीमियर लीग में खेलता है।
Edited by Staff Editor