EPL - ब्राइटन के ट्रोसार्ड की लिवरपूल के खिलाफ शानदार हैट्रिक, मैच ड्रॉ पर खत्म

ट्रोसार्ड के गोल के बाद ब्राइटन के समर्थक झूम उठे।
ट्रोसार्ड के गोल के बाद ब्राइटन के समर्थक झूम उठे।

अंतर्राष्ट्रीय ब्रेक के बाद शुरु हुए क्लब फुटबॉल मुकाबलों में लिवरपूल की शुरुआत निराशाजनक रही। इंग्लिश प्रीमियर लीग के अपने सातवें मैच में टीम को ब्राइटन के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेलना पड़ा। लिवरपूल के होम ग्राउंड एनफील्ड में हुए मैच में ब्राइटन के लिए लिएंड्रो ट्रोसार्ड ने शानदार हैट्रिक लगाते हुए टीम को हारने से बचा लिया।

The highlights from today's 3-3 draw against Brighton at Anfield 📽 https://t.co/TXz5hn1KHu

लिवरपूल ने मैच में धीमी शुरुआत की। मैच का पहला गोल चौथे मिनट में ट्रोसार्ड ने किया और 17वें मिनट में फिर एक गोल कर ब्राइटन को 2-0 से आगे कर दिया। स्टेडियम में मौजूद सैकड़ों लिवरपूल फैंस काफी निराश नजर आ रहे थे। ऐसे में 33वें मिनट में लिवरपूल के लिए रॉबर्टो फर्मिनो ने गोल कर लिवरपूल का खाता खोला। दूसरे हाफ में 54वें मिनट में फर्मिनो ने एक बार फिर गोल कर मैच को बराबर कर दिया।

Leandro Trossard became the first @OfficialBHAFC player to score a #PL hat-trick 👏He is also just the third opposing player to score one at Anfield, after Peter Ndlovu and Andrey Arshavin 🤩#LIVBHA https://t.co/sVGKgxIoP4

63वें मिनट में ब्राइटन के ऐडम वेब्स्टर ने गलती से अपने ही गोल पोस्ट में गेंद डाल दी जिस कारण लिवरपूल 3-2 से आगे हो गई। फैंस को लग रहा था कि लिवरपूल यहां से मैच जीत लेगी। लेकिन 83वें मिनट में ट्रोसार्ड ने गोल कर ब्राइटन के लिए मैच बचा लिया और टीम को 1 अंक मिला। मैच के ड्रॉ होने से लिवरपूल के मैनेजर होर्गन क्लोप भी खासे निराश हुए। उन्होंने टीम से बेहतर खेल की उम्मीद की है। क्लोप ने कहा,

हमें इस दौर से लड़ना होगा। टीम के खिलाड़ी और अच्छा खेल सकते हैं। टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए स्थिरता की काफी जरूरत है। टीम को एक-एक कदम आत्मविश्वास के साथ बढ़ाने की जरूरत है। आज हमारा पासिंग गेम बिल्कुल ठीक नहीं था। हमें आगे से अच्छा डिफेंस करने की जरूरत है।

लिवरपूल का ये सीजन अभी तक ज्यादा खास नहीं रहा है। टीम ने 7 में से 4 मैच ड्रॉ खेले हैं, 1 में हार खाई है और सिर्फ 2 मैच जीतने में कामयाब रही है। फिलहाल टीम 10 अंक लेकर अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। वहीं ब्राइटन फिलहाल चौथे स्थान पर है।

West Ham secure their first home win of the season#WHUWOL https://t.co/7Vrckml1Ho

दिन के अन्य मुकाबलों में वेस्ट हैम ने वोल्वरहैम्प्टन वॉन्डरर्स पर 2-0 से जीत हासिल की। वेस्ट हैम की ये इस सीजन की दूसरी जीत है। टीम ने अभी तक खेले गए 8 में से 5 मैच गंवाए हैं और ऐसे में ये जीत काफी राहत देने वाली है। वहीं एवर्टन ने भी साउथहैम्पटन को 2-1 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। टीम 8 मैचों में से 4 मैच ड्रॉ खेल चुकी है। बोर्नमाउथ और ब्रेंटफोर्ड के बीच मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment