UCL : ड्रॉ के साथ नॉकआउट दौर में पहुंची रियाल मेड्रिड, चेल्सी की जीत

गत विजेता  रियाल मेड्रिड के खिलाड़ी शख्तार के खिलाफ ड्रॉ के बाद।
गत विजेता रियाल मेड्रिड के खिलाड़ी शख्तार के खिलाफ ड्रॉ के बाद।

UEFA चैंपियंस लीग 2022-23 के मुकाबलों के दूसरे हफ्ते में कुछ चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। ग्रुप एफ में गत विजेता रियाल मेड्रिड को शख्तार डोनेट्स्क के खिलाफ कड़े मैच में 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा। मेड्रिड को रुदिगर के गोल ने हार से बचा लिया। हालांकि इस ड्रॉ के बाद भी मेड्रिड नॉकआउट दौर में पहुंच गई है। यूक्रेन के क्लब शख्तार के लिए 46वें मिनट में जुबकोव ने गोल कर मेड्रिड पर दबाव बनाया। दूसरे हाफ के आखिर तक मेड्रिड का गोल नहीं आया, लेकिन इंजरी टाइम में रुदिगर के गोल ने मैच बराबरी पर खत्म किया।

3️⃣1️⃣ / 3️⃣1️⃣💯 progression record from @ChampionsLeague group stage!The only team to have done so in the history of the competition.#UCL https://t.co/ks0UAbGcij

मेड्रिड ने इस ड्रॉ के साथ नॉकआउट दौर में जाने के रास्ते साफ कर लिए हैं। मेड्रिड को अगला मुकाबला 25 अक्टूबर को आरबी लिपजिग के खिलाफ खेलना है।

🤔 Biggest result on Tuesday? ✅ Man City and Real Madrid through to the round of 16! #UCL

ग्रुप एच के एक मुकाबले में फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन ने बेन्फिका के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। मेसी के पैर की चोट के बाद उनकी गैरमौजूदगी में खेल रही PSG के लिए एमबापे ने 39वें मिनट में पेनेल्टी को गोल में बदला, जबकि बेन्फिका के लिए भी इकलौता गोल पेनेल्टी के रूप में 62वें मिनट में आया। फिलहाल ग्रुप एच में दोनों टीमों के 8-8 अंक हैं।

वहीं इसी ग्रुप में एक चौंकाने वाला परिणाम सामने आया जब इटली के क्लब युवांटिस को इजराइली क्लब मक्काबी हाफिया ने 2-0 से मात दी।

A perfect evening. 3 points.3th clean sheet in a row 💪🏿 #UCL #ACMCHE 0-2 🔵 #KK #CFC https://t.co/5GebCkVJSm

ग्रुप ई में चेल्सी ने एसी मिलान को 2-0 से हराकर अपनी टॉप पोजिशन कायम रखी है। टीम की ये दूसरी जीत है। वहीं दो मैच हारने के बाद मिलान अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। इसी ग्रुप के अन्य मैच में साल्जबर्ग और डायनामो जागरेब के बीच का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। ग्रुप जी में डोर्टमाउंड और सेविला ने भी 1-1 से ड्रॉ खेला।

लीग में कुल 32 टीमें मुख्य ड्रॉ में खेल रही हैं जिन्हें 8 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से 2-2 टीमें नॉकआउट दौर में प्रवेश करेंगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment