यूरोपीय फुटबॉल की सबसे बड़ी गवर्निंग बॉडी UEFA ने 2024 में होने वाले यूरो कप के लिए रूसी टीम पर बैन लगा दिया है। UEFA की ओर से इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की गई। इस साल फरवरी में रूस की सेना ने जब यूक्रेन पर हमला किया था तो फीफा की ओर से रूस की फुटबॉल टीम पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगाते हुए उन्हें विश्व कप 2022 के क्वालिफिकेशन से बाहर कर दिया गया था। और अब यूरोपीय देशों के बीच होने वाली सबसे बड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वालीफाइंग ड्रॉ में भी रूसी टीम नहीं खेल पाएगी।
UEFA ने इस फैसले को लेते समय बेलारूस को यूरो कप के क्वालिफिकेशन में भाग लेने की अनुमति दी है। यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में बेलारूस ने रूस का साथ दिया जिस कारण उनकी टीम पर भी फीफा ने बैन लगाया था। लेकिन UEFA ने बेलारूस पर यूरो के लिए प्रतिबंध नहीं लगाया है। हालांकि यूरो कप 2024 के मेजबान देश जर्मनी ने UEFA से अपील की थी कि बेलारूस पर भी प्रतिबंध लगाया जाए।
रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इस साल फरवरी और मार्च के महीने में फुटबॉल समेत हर खेल में रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों और टीमों पर बैन लगाया गया। कुछ खेलों में एकल प्रतियोगिताओं में इन देशों के खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी गई थी लेकिन इन देशों के ध्वज और राष्ट्रगान के प्रयोग पर रोक लगा दी गई।
कब है आयोजन?
यूरो कप का आयोजन 14 जून से 14 जुलाई 2024 के बीच होगा, जबकि क्वालीफाइंग दौर के मैच मार्च 2023 से मार्च 2024 के बीच होंगे। बेलारूस को मिलाकर कुल 53 यूरोपीय देशों के फुटबॉल संघ क्वालिफिकेशन में भाग लेंगे। यूरो कप के मुख्य ड्रॉ में कुल 24 टीमें होंगी जिनमें से मेजबान जर्मनी पहले ही बतौर होस्ट क्वालिफाय कर चुकी है। क्वालीफाइंग दौर के लिए ग्रुपों का ड्रॉ अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में निकाला जाएगा। हालांकि आयोजक इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि किसी भी हाल में बेलारूस और यूक्रेन को एक ग्रुप में न रखा जाए।