UEFA चैंपियंस लीग - शुरु हो रहे हैं राउंड ऑफ 16 के मुकाबले, जानें कब और कहां देखें मैच

चैंपियंस लीग यूरोपीय फुटबॉल क्लबों के बीच होने वाली सबसे बड़ी प्रतियोगिता है।
चैंपियंस लीग यूरोपीय फुटबॉल क्लबों के बीच होने वाली सबसे बड़ी प्रतियोगिता है।

UEFA चैंपियंस लीग के राउंड ऑफ 16 के मुकाबले 16 फरवरी (भारतीय समय के अनुसार) से शुरु होने जा रहे हैं। पहले लेग के मुकाबलों में PSG का सामना रियाल मेड्रिड से होगा तो मैनचेस्टर सिटी के सामने स्पोर्टिंग सीपी होगी। इनके अलावा चेल्सी, मैनचेस्टर यूनाईटेड, युवांटिस, बार्यन म्यूनिख जैसी टीमें भी राउंड ऑफ 16 में अपना दमखम दिखाएंगी।

2021-22 सीजन के राउंड ऑफ 16 में ग्रुप स्टेज से ये 16 टीमें पहुंची हैं।
2021-22 सीजन के राउंड ऑफ 16 में ग्रुप स्टेज से ये 16 टीमें पहुंची हैं।

चैंपियंस लीग यूरोपीयन फुटबॉल क्लबों के बीच होने वाली सबसे बड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता मानी जाती है जिसका आयोजन यूरोपीय फुटबॉल असोसिएशन की यूनियन यानि UEFA द्वारा हर साल सीजन के रूप में किया जाता है। 2021-22 इस प्रतियोगिता का 67वां सीजन है। ग्रुप दौर के मुकाबलों के बाद कुल 8 ग्रुप में से टॉप 2 टीमें राउंड ऑफ 16 में पहुंचती हैं। राउंड ऑफ 16 एक प्रकार का नॉकआउट दौर है जहां ड्रॉ के अनुसार दो टीमों को आपस में भिड़ाया जाता है। दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले जाते हैं। 1-1 मैच दोनों टीमों के होम ग्राउंड पर खेला जाता है। दोनों मैचों में कुल मिलाकर जिस टीम के खाते में ज्यादा गोल होते हैं वो अगले नॉकआउट दौर में प्रवेश कर जाएगी।

किसकी दावेदारी मजबूत

UEFA की और से 13 दिसंबर को ही राउंड ऑफ 16 के ड्रॉ जारी कर दिए गए थे। (uefa.com)
UEFA की और से 13 दिसंबर को ही राउंड ऑफ 16 के ड्रॉ जारी कर दिए गए थे। (uefa.com)

इस सीजन सबसे मजबूत दावेदारी गत विजेता चेल्सी की दिख रही है। चेल्सी भले ही ग्रुप स्टेज में विलारियाल से पीछे रही हो लेकिन टीम ने हाल ही में क्लब विश्व कप अपने नाम किया है और प्रीमियर लीग में भी टीम का प्रदर्शन अच्छा चल रहा है। राउंड ऑफ 16 में चेल्सी को फ्रेंच क्लब लिले से सामना करना है और फैंस इसे आसान चुनौती मान रहे हैं। वहीं पिछली बार की उप-विजेता मैनचेस्टर सिटी की दावेदारी भी काफी मजबूत है। सिटी को स्पेनिश क्लब स्पोर्टिंग सीपी के खिलाफ उतरना होगा और ये चुनौती ज्यादा मजबूत नहीं दिख रही। सिटी फिलहाल इंग्लिश प्रीमियर लीग के टेबल में भी टॉप पर चल रही है।

कहां देखें मुकाबले

पहले लेग में दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला खेला जाएगा।
पहले लेग में दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला खेला जाएगा।

चैंपियंस लीग के राउंड ऑफ 16 के मुकाबलों का सीधा प्रसारण सोनी लिव ऐप पर होगा। साथ ही सोनी टेन पर भी इसका प्रसारण फैंस देख सकते हैं। भारतीय समय के हिसाब से मैच देर रात 1.30 बजे शुरु होंगे। पहले लेग के मुकाबले 24 फरवरी तक खेले जाएंगे। दूसरे लेग के मुकाबले 9 मार्च से 16 मार्च के बीच होंगे। नतीजों के हिसाब से क्वार्टर-फाइनल में आने वाली 8 टीमों के बीच ड्रॉ की घोषणा 18 मार्च को होगी और इसमें भी दो लेग होंगे। लीग का फाइनल 28 मई को रूस के सेंट-पीटर्सबर्ग में खेला जाना तय हुआ है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now