UEFA EURO 2020 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने डेनमार्क को एक्स्ट्रा टाइम में 2-1 से हराकर पहली बार यूरो कप के फाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उनका सामना 11 जुलाई को बेहतरीन फॉर्म में चल रही इटली के खिलाफ होगा।
वेम्बली स्टेडियम में डेनमार्क को मिकेल डैम्सगार्ड ने 30वें मिनट में गोल करके बढ़त दिलाई, लेकिन 39वें मिनट में साइमन केयार के आत्मघाती गोल से इंग्लैंड की टीम ने बराबरी की। पहले हाफ के बाद स्कोर 1-1 था। दूसरे हाफ में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पाई और मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में गया।
एक्सट्रा टाइम के 104वें मिनट में हैरी केन ने पेनल्टी की मदद से गोल करते हुए इंग्लैंड को विजयी बढ़त दिला दी और इसके बाद डेनमार्क की टीम बराबरी वाला गोल नहीं कर पाई।
इंग्लैंड की टीम ने पहली बार यूरो कप के फाइनल में जगह बनाई है और इससे पहले 1968 और 1996 में वह तीसरे स्थान पर रहे थे। इंग्लैंड के सामने अपने घरेलू दर्शकों के सामने पहली बार यूरो कप जीतने का सुनहरा अवसर है, लेकिन उनका सामना फाइनल में इटली से होने वाला है जिन्होंने बिना हार के लगातार मैच खेलने का रिकॉर्ड फ़िलहाल अपने नाम किया हुआ है।