UEFA EURO 2020 के तीसरे क्वार्टरफाइनल में डेनमार्क ने चेक रिपब्लिक को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उनका सामना 7 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ होगा जिन्होंने चौथे क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन को 4-0 से बुरी तरह हराया।
बाकू में डेनमार्क ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए चेक रिपब्लिक को मात दी। थॉमस डेलानी ने डेनमार्क को पांचवें मिनट में ही बढ़त दिलाई और फिर 42वें मिनट में कैस्पर डोलबर्ग ने गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया। दूसरे हाफ के 49वें मिनट में पैट्रिक शिक ने टूर्नामेंट का अपना पांचवां गोल किया और चेक रिपब्लिक का खाता खोला, लेकिन इसके बाद डेनमार्क के डिफेन्स ने चेक टीम को बराबरी वाला गोल करने का मौका नहीं दिया और जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
रोम में इंग्लैंड ने यूक्रेन को मैच में कोई मौका नहीं दिया और एकतरफा जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इंग्लैंड की तरफ से हैरी केन ने चौथे मिनट में ही पहला गोल किया। इसके बाद दूसरा हाफ शुरू होते ही 46वें मिनट में हैरी मैग्वायर ने मैच का दूसरा गोल किया। हैरी केन ने 50वें मिनट में एक और गोल किया और टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद जॉर्डन हेंडरसन ने 63वें मिनट में गोल करके यूक्रेन की उम्मीदों को पूरी तरह खत्म कर दिया।
पहले सेमीफाइनल में तीन बार की विजेता स्पेन का सामना एक बार की विजेता इटली और दूसरे सेमीफाइनल में एक बार की विजेता डेनमार्क का सामना इंग्लैंड के खिलाफ होगा, जिन्होंने अभी तक एक बार भी UEFA EURO का खिताब नहीं जीता है।