UEFA EURO 2020 के ग्रुप ए में इटली ने वेल्स को 1-0 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। हालाँकि हार के बावजूद वेल्स की टीम ने भी इटली के साथ राउंड ऑफ़ 16 के लिए क्वालीफाई कर लिया। एक अन्य मैच में स्विट्ज़रलैंड ने तुर्की को 3-1 से हराया, लेकिन गोल अंतर के कारण ग्रुप में चार अंकों के बावजूद वेल्स के बाद तीसरे स्थान पर रहे।
हालाँकि स्विट्ज़रलैंड के पास अभी भी राउंड ऑफ़ 16 में पहुंचने का मौका है, लेकिन उसके लिए उन्हें बाकी सभी ग्रुप के बचे हुए मैच के होने का इंतज़ार करना होगा।
रोम में इटली की तरफ से मैच के 39वें मिनट में मैटियो पेसिना ने एकमात्र गोल किया और टीम को लगातार तीसरी जीत दिलाई। ग्रुप स्टेज में इटली ने सात गोल किये और उनके खिलाफ एक भी गोल नहीं हुआ।
दूसरी तरफ बाकू में स्विट्ज़रलैंड की तरफ से छठे मिनट में हैरिस सेफेरोविच ने पहला गोल करके टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई। इसके बाद जेर्दन शकिरी ने 26वें और 68वें मिनट में लगातार दो गोल किये। तुर्की की तरफ से मैच का एकमात्र गोल इरफ़ान कहवेसी ने 62वें मिनट में किया।
21 जून को ग्रुप बी में रूस का सामना डेनमार्क एवं बेल्जियम का सामना फ़िनलैंड के खिलाफ होगा, वहीं ग्रुप सी में नीदरलैंड्स का सामना नॉर्थ मैसेडोनिया और यूक्रेन का सामना ऑस्ट्रिया के खिलाफ होगा।