UEFA EURO 2020 के फाइनल में इटली ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट (3-2) में हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्ज़ा किया। 1-1 से मैच बराबर होने के बाद पेनल्टी शूटआउट में इटली ने बाजी मारी। इटली की टीम ने 1968 के बाद दूसरी बार UEFA EURO के खिताब पर कब्ज़ा किया।इटली का यह बिना हार के रिकॉर्ड 34वां मैच था और साथ ही यह उनकी लगातार 15वीं जीत भी है।
मैच के दूसरे ही मिनट में ल्यूक शॉ ने गोल करके इंग्लैंड को बढ़त दिला दी और घरेलू फैंस के लिए इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी। पहले हाफ के बाद इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे थी, लेकिन दूसरे हाफ में लियोनार्डो बनूची ने 67वें मिनट में गोल करके मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद फुल टाइम तक दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई और मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया। एक्स्ट्रा टाइम में भी एक भी गोल नहीं हुआ और मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ।
इटली की तरफ से पेनल्टी शूटआउट में बेरार्डी, बनूची और बर्नार्डेस्ची ने गोल किये, वहीं इंग्लैंड की तरफ से हैरी केन और हैरी मैग्वायर हो गोल कर सके और इस वजह से पहली बार उनके खिताब जीतने का सपना टूट गया।
पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और चेक रिपब्लिक के पैट्रिक शिक ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 5-5 गोल किये। इटली के गोलकीपर गियानलुइगी डोनारुमा को टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर चुना गया।