UEFA EURO 2020 - इटली ने रचा इतिहास, डेनमार्क भी एकतरफा जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंची

Wales v Denmark - UEFA Euro 2020: Round of 16
Wales v Denmark - UEFA Euro 2020: Round of 16

UEFA EURO 2020 के राउंड ऑफ 16 के पहले दिन डेनमार्क ने वेल्स को 4-0 और इटली ने ऑस्ट्रिया को 2-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। इटली का यह बिना हार के रिकॉर्ड 31वां मैच था और साथ ही यह उनकी लगातार 12वीं जीत है।

एम्स्टर्डम में डेनमार्क ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वेल्स को मैच में कोई मौका नहीं दिया। डेनमार्क के कैस्पर डोलबर्ग ने 27वें और 48वें में लगातार दो गोल किये और उसके बाद जोकिम मेहले ने 88वें और मार्टिन ब्रैथवेट ने 94वें मिनट में गोल करके टीम को एकतरफा जीत दिला दी।

Italy v Austria - UEFA Euro 2020: Round of 16
Italy v Austria - UEFA Euro 2020: Round of 16

लंदन में इटली और ऑस्ट्रिया के बीच मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में गया और 95वें मिनट में फेडरिको चिएसा एवं 105वें मिनट में मैटियो पेसिना ने इटली के लिए दो गोल किये। ऑस्ट्रिया के लिए सासा कलाडजिक ने 114वें मिनट में गोल किया, लेकिन इटली को क्वार्टरफाइनल में पहुंचने से नहीं रोक सके। ग्रुप स्टेज में इटली के खिलाफ कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई थी और सासा का गोल उनके खिलाफ टूर्नामेंट का पहला गोल है।

27 जून को राउंड ऑफ़ 16 में नीदरलैंड्स का सामना चेक रिपब्लिक और बेल्जियम का सामना पुर्तगाल के खिलाफ होगा।

Edited by Prashant