यूएफा ने ऐजाक्‍स के गोलकीपर आंद्रे ओनाना पर 12 महीने का डोपिंग प्रतिबंध लगाया

ऐजाक्‍स एम्‍सटर्डम गोलकीपर आंद्रे ओनाना
ऐजाक्‍स एम्‍सटर्डम गोलकीपर आंद्रे ओनाना

ऐजाक्‍स एम्‍सटर्डम गोलकीपर आंद्रे ओनाना को यूरोपियन सॉकर की शासकीय ईकाई यूएफा ने डोपिंग नियम उल्‍लंघन के कारण 12 महीने के लिए निलंबित कर दिया है। क्‍लब ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। 30 अक्‍टूबर को प्रतियोगिता के बाहर हुए टेस्‍ट में कैमरून अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ी ओनाना के यूरीन सैंपल में प्रतिबंधित पदार्थ फ्यूरोसेमाइड के तत्‍व पाए गए। ऐजाक्‍स ने कहा कि शुक्रवार से ओनाना पर सभी फुटबॉल गतिविधियों से एक साल का लंबा प्रतिबंध लागू हुआ है।

विश्‍व डोपिंग भ्रष्‍टाचार विरोधी एजेंसी (वाडा) के मुताबिक फ्यूरोसेमाइड प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए नहीं जानी जाती, लेकिन अन्‍य प्रकार के डोपिंग का नकाब बनाने में इस्‍तेमाल की जाती है। ओनाना ने कहा कि उल्‍लंघन उनकी गलती का परिणाम है क्‍योंकि उन्‍होंने 30 अक्‍टूबर की सुबह अपनी गर्लफ्रेंड के लिए दवाई ली थी, जिसका सेवन गलती से खुद भी कर बैठे थे।

ऐजाक्‍स और ओनाना अब सीएएस में करेंगे अपील

ओनाना ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'मैंने गलती से एस्‍पिरीन के लिए इसका उपयोग किया क्‍योंकि दोनों की पैकेजिंग बिलकुल एकजैसी थी, जिसका मुझे खेद है। मैं यूएफा अपील ईकाई की इज्‍जत करता हूं, लेकिन मैं इस मामले में उनके फैसले को साझा नहीं करता। मैं इसे अत्‍यधिक और अनुपातहीन मानता हूं क्‍योंकि यूएफा ने इसमें बात की है, जो गैर इरादतन गलती थी।' ऐजाक्‍स और ओनाना ने कहा कि वह प्रतिबंध के खिलाफ सीएएस में अपील करेंगे।

ओनाना का डोपिंग प्रतिबंध कुछ दिनों में ऐजाक्‍स के लिए दूसरा तगड़ा झटका है। यूरोपा लीग नॉकआउट राउंड के लिए इस सप्‍ताह की शुरूआत में ऐजाक्‍स सेबास्टियन हालेर से अनुबंध करने में नाकाम रहा। 24 साल के ओनाना ने 2015 से ऐजाक्‍स के लिए 142 मैच खेले और क्‍लब की हाल ही में घरेलू व यूरोपीय सफलता में महत्‍वपूर्ण खिलाड़‍ियों में से एक रहे हैं।

ऐजाक्‍स ने पिछले दो सीजन में डच लीग जीती और प्रतिद्वंद्वर पीएसवी एंडहोवन पर सात अंक की बढ़त बना रखी है। ओनाना ने 2019 में ऐजाक्‍स को चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल और दो साल पहले यूरोपा लीग के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। ओनाना ने कैमरून के लिए 15 अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले हैं।