यूईएफए अध्यक्ष का चुनाव 14 सिंतबर को

IANS

सुर्किस ने कहा, "चुनाव 14 सितंबर को एथेंस में होगा। अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को 20 जुलाई से पहले अपने आवेदन पत्र जमा कराने होंगे।" पूर्व अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी इस पद पर 2007 से कायम थे। पिछले साल अक्टूबर में प्लाटिनी और फीफा के तत्कालीन अध्यक्ष सैप ब्लाटर को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते 90 दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। बाद में इन दोनों पर लगे आरोपों की सुनवाई करते हुए फीफा की स्वतंत्र आचरण समिति ने 21 दिसंबर को दोनों पर आठ साल का प्रतिंबध लगा दिया था। दो मार्च को आचरण समिति ने एक अपील पर सुनवाई करते हुए प्रतिबंध को आठ साल से घटा कर छह साल कर दिया। इसके बाद प्लाटिनी ने खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में प्रतिबंध के खिलाफ अपील दायर की थी जिस पर फैसला सुनाते हुए प्रतिबंध को छह साल से घटा कर चार साल कर दिया गया। इस फैसले के बाद ही प्लाटिनी ने यूईएफए के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now