अब हम जानेंगे फुटबॉल जगत में खेले गए 10 सबसे खतरनाक मैचों के बारे में जहां हम इस बात को अआपके सामने एक वीडियो के ज़रिए ज़ाहिर करेंगे। विश्व जगत के खेलों में बहुत सारे ऐसे लम्हे देखे गए हैं जहां मैच होने के दौरान कुछ न कुछ अन्होने घटी है। कभी-कभी तो यह अनहोनी इतनी खतरनाक हो जाती है कि इसमें काफी सारे लोग मौत के मुंह में समां जाते हैं। यह भी देखिए: वीडियो: फुटबॉल इतिहास में हुई 9 खिलाड़ियों की बेहद दर्दनाक मौत ऐसे ही कुछ मामले फुटबॉल मैचों के दौरान भी देखे जा चुके हैं जिनको आज हम आपके समक्ष रखने वाले हैं। यह मामले क्यों घटित होते हैं या इनका कौन ज़िम्मेदार होता है इसका अंदाज़ा लगा पाना किसी के लिए भी काफी मुश्किल और हैरान कर देने वाला होता है। आइये अब नज़र करते हैं फुटबॉल जगत में घटित कुछ ऐसी घटनाओं पर, देखिए यह वीडियो: