आज हम नज़र डालेंगे लियोनेल मेसी द्वारा उनके फुटबॉल करियर में दागे गए 5 सर्वश्रेष्ठ गोल की वीडियो पर जहां उन्होंने अपने करियर में फुटबॉल मैदान के चारों तरफ से गोल दागे हैं इतना ही नहीं उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को चकाया भी है। आपको ध्यान हो कि उन्होंने फुटबॉल मैदान के हर कोण से गोल किए हैं और वह यह काम करने के लिए पूरी दुनिया में काफी प्रचलित भी हैं साथ ही उनकी गिंडी दुनिया के सबसे खतरनाक और दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ियों में आंकी जाती है। लियोनेल मेसी ने गोलकीपर को भी अपनी रणनीति का हिस्सा बनाया है जहां उन्होंने विपक्षी टीमों के गोल-कीपरों को चख्मा देते हुए अविश्वसनीय लगने वाले गोलों को अपने अदभुत तरीके से विश्वास के अंतर्गत बनाया है। यह भी पढ़िए: क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा अपने फुटबॉल करियर में दागे गए 10 अविश्वसनीय गोल आइये उनकी एक ऐसी ही ख़ास वीडियो पर नज़र डालते हैं जहां लियोनेल मेसी ने अपने फुटबॉल करियर में सर्वश्रेष्ठ गोल दागे हैं: