आज हम नज़र डालने वाले हैं फुटबॉल इतिहास के 10 सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों पर जहां हम इस बात को एक वीडियो के ज़रिए जानेंगे। इस वीडियो के अंतर्गत फुटबॉल जगत के आजतक के इतिहास के 10 सबसे अच्छे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ऐसे खिलाड़ियों की अज़मत देखने से बनती है जिन्होंने अपने कुशल खेल की बदौलत फुटबॉल जगत में अपना नाम रोशन किया है और साथ में विश्व फुटबॉल समर्थकों का जमकर प्यार भी पाया है। इसके अलावा मीडिया के अंतर्गत भली भाँती सुर्खियां भी बटोरी हैं। यह भी देखिए: वीडियो: फुटबॉल इतिहास के 10 सबसे खतरनाक मैच, जहां घटित हुई थीं अनहोनी घटनाएं आखिर कौन से हैं वे 10 सबसे बेहतरीन फुटबॉल जगत के खिलाड़ी जिन्होंने अपने हुनर और अपनी कला से फुटबॉल जगत में अपनी आलीशान जगह बनाई है साथ ही फुटबॉल फैंस का भरपूर प्यार और समर्थन भी पाया है। आइये अब देखते हैं इस वीडियो को और जानते हैं आखिर कौन-कौन से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शामिल हैं इस के अंतर्गत।