समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, चेल्सी के पूर्व कोच पुर्तगाल के जोस मोरिन्हो वान गाल का स्थान ले सकते हैं। वान गाल तीन साल के अनुबंध में दो साल बाद ही क्लब को छोड़ कर जा रहे हैं। हॉलैंड के पूर्व कोच वान गाल युनाइटेड को दो सत्रों में सिर्फ फुटबाल संघ कप (एफए कप) का खिताब ही दिला सके। वान गाल के जाने के बाद सहायक कोच रयान गिग्स क्लब में रहेंगे या नहीं यह भी तय नहीं है। गिग्स क्लब के साथ पिछले 29 साल से हैं। उन्होंने क्लब को 13 बार ईपीएल खिताब जीतते देखा है। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor