लिली मेट्रोपोले में हुए इस मुकाबले में बेल्जियम को 1-3 से हराकर वेल्स ने पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल दौर में प्रवेश किया है। मुकाबले की शुरुआत में हालांकि, 13वें मिनट में बेल्जियम की ओर से पहला गोल दागा गया था, जिसे रादजा नैगोलन ने डाला था। इसकी प्रतिक्रिया ने वेल्स ने भी फुर्ती दिखाते हुए 31वें मिनट में गोल दागा और मुकाबला 1-1 से बराबर किया। टीम के लिए विलियम्स ने पहला गोल दागा। मध्यांतर के बाद वेल्स ने बेल्जियम की टीम पर दबाव डालना शुरू किया और 55वें मिनट में कानू ने टीम के लिए दूसरा और 86वें मिनट में वोक्स ने तीसरा गोल दागा और 3-1 से जीत हासिल की। इस जीत के साथ वेल्स ने पहली बार किसी बड़े स्तर पर आयोजित टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor