रोनाल्डो एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो मीडिया से कम बात करना पसंद करते हैं। वे जब भी मीडिया से बात करते हैं, वह खास बन जाता है। वे दुनिया के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें सबसे ज्यादा मीडिया कवरेज मिलता है। मीडिया उन्हें मैदान के भीतर और बाहर हर जगह फॉलो करती रहती है। वे आलोचनाओं पर कम ध्यान देते हैं पर समय—समय पर उनका जबाव भी देते रहते हैं। उदाहरण के लिए 2016—17 की शुरूआत में ज़ेवी हर्नांडेज ने उनको कहा था कि 'मैसी के साथ उनका इस युग में खेलना उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।' पुर्तगाली स्टार ने बार्सिलोना के इस पूर्व कप्तान को जबाव देते हुआ कहा था कि 'मैं दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला खिलाड़ी हूं। जिस किसी को पब्लिसिटी की जरूरत होती है, वही ऐसा काम करता है। मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि कोई मेरे बारे में क्या बोलता है। मुझे सिर्फ इतना पता है कि वे कतर की तरफ से खेलते हैं। इसके अलावा मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानता हूं। रोनाल्डो ने हमेशा मीडिया को अपना संदेश जनता तक ले लाने के लिए इस्तेमाल किया है। लेखक: अर्मेन डेमिरीजियन अनुवादक: मोहन कुमार