ज्लाटन इब्राहिमोविच ने दो गोल दागे, जिसकी मदद से एसी मिलान ने अपने सीरी ए अभियान की शुरूआत विजयी अंदाज में की। ज्लाटन इब्राहिमोविच की मदद से एसी मिलान ने सोमवार को बोलोग्ना को 2-0 से मात दी।
अगले महीने 39 साल के होने जा रहे इब्राहिमोविच ने दिखाया कि उनके गोल करने की शैली समाप्त नहीं हुई है। ज्लाटन इब्राहिमोविच ने पिछले सप्ताह आयरिश साइड शामरोक रोवर्स के खिलाफ यूरोपा लीग में भी गोल किया था। स्वीडिश खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन के बारे में कहा, 'अगर मेरी उम्र 20 साल होती तो मैं दो गोल और करने का दम रखता।'
ज्लाटन ने इब्राहिमोविच आगे कहा, 'मैं बेंजामिन बटन जैसा हूं, उम्रदराज जन्म हुआ, लेकिन युवा के रूप में मृत्यु होगी। वैसे, टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। आपको देखना होता है कि भले ही 100 प्रतिशत फिट न हो, लेकिन शुरूआत अच्छी करना बहुत जरूरी है।'
ज्लाटन इब्राहिमोविच ने 35वें मिनट में पहला गोल दागा। थियो फर्नांडेज के क्रॉस पर डानिलो से ऊपर जंप करते हुए गेंद अपने हेड पर लेकर गोल दाग दिया। कोरोना वायरस महामारी के बीच सैन सीरो में 1000 दर्शकों को आने की अनुमति थी, जिनके सामने ज्लाटन इब्राहिमोविच गोल का जश्न मनाने लगे। बता दें कि स्वास्थ्य कर्मचारियों को इसमें आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने संकट के समय काम किया।
स्वीडन के ज्लाटन इब्राहिमोविच को जल्द ही दूसरा गोल दागने का मौका मिला था, लेकिन वह चूक गए। ब्राजील के डिफेंडर डानिलो ने ज्लाटन इब्राहिमोविच गोल करने से रोका।
ज्लाटन इब्राहिमोविच ने पेनल्टी को गोल में बदला
हालांकि, ब्रेक के 6 मिनट बाद ज्लाटन इब्राहिमोविच ने दूसरा गोल दाग दिया। दरअसल, इस्माइल बेनासेर के साथ रिकार्डो ओर्सोलिनि ने फाउल कर दिया था, जिस पर एसी मिलान को पेनल्टी मिल गई।
ज्लाटन इब्राहिमोविच ने बिना कोई गलती किए गोल दाग दिया। ज्लाटन इब्राहिमोविच को मैच में तीसरा गोल करने का मौका भी मिला था, लेकिन लुकास कोरूप्सी ने उन्हें रोक दिया। बोलोग्ना को कोरूप्सी ने मैच के अंत में भी बचा लिया। मैच खत्म होने से दो मिनट पहले बोलोग्ना के मिचेल डिक्स को लाल कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया।
हालांकि, इसके बावजूद स्कोर में कोई बदलाव नहीं आया और एसी मिलान ने 2-0 से जीत दर्ज की। बोलोग्ना के कोच सिनिसा मिहाजलोविच ने कहा, 'उनके पास ज्लाटन इब्राहिमोविच था, हमारे पास नहीं। ज्लाटन इब्राहिमोविच ने फर्क पैदा कर दिया। मिलान ने मैच में जो कुछ भी किया वो ज्लाटन इब्राहिमोविच की मदद से किया। मगर यह संतुलित खेल था। भले ही नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा हो, लेकिन लड़कों ने कड़ी मेहनत की और अंत में दिखा कि गोल करने के दो मौके भी बनाए।'