Garena Free Fire में एलीट पास सबसे महंगी चीज़ों में से एक है। ये खिलाड़ियों को सौन्दर्य और अनोखे आइटम प्रदान करता है। जैसे इमोट्स, गन स्किन, ऑउटफिट, आदि। प्रत्येक मंथ खिलाड़ियों के लिए इन-गेम एलीट पास पेश किया जाता है जिसमें अलग-अलग आइटम और इनाम मौजूद होते हैं। इन्हें खरीदने के लिए खिलाड़ियों को गेम की करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल करना पड़ता है।
फिर भी एलीट पास खरीदने के लिए प्रत्येक प्लेयर इतने सारे डायमंड्स खर्च नहीं कर सकता है। इसलिए, ढेर सारे प्लेयर्स मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करने के लिए तरीकों की तलाश करते रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire के अंदर अक्टूबर 2021 में एलीट पास के लिए डायमंड्स प्राप्त करने के 3 शानदार एप्लिकेशन लेकर आए हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके मुफ्त डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire के अंदर अक्टूबर 2021 में एलीट पास के लिए डायमंड्स प्राप्त करने के 3 शानदार ऐप्स
#1 - पोल पे
Poll Pay यह एक GPT (GetPaidTo) एप्लिकेशन है। जिसे गूगल प्ले स्टोर से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर खिलाड़ियों को अनेक सर्वेक्षण, और अन्य कार्य प्रदान किये जाते हैं। जिन्हें पुरे करने पर खिलाड़ियों को कार्ड, गिफ्ट, क्रेडिट्स और रिवॉर्ड्स प्राप्त होता है। इन सभी का इस्तेमाल करेंसी का टॉप-अप करने के लिए कर सकते हैं।
#2 - बूयाह
Booyah इवेंट खिलाड़ियों के द्वारा मिलियन में इस्तेमाल किया जाता है। इस एप्लिकेशन पर उपलब्ध इवेंट को पूरा करके प्लेयर्स ढेर सारे रिवॉर्ड्स प्राप्त कर सकता है। ये रिवॉर्ड्स काफी एक्सपेंसिव होते हैं जिन्हें Free Fire की करेंसी डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
#3 - गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स खिलाड़ियों को मुफ्त में ढेर सारे डायमंड्स प्रदान करता है। गूगल प्ले स्टोर से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन पर खिलाड़ियों को सर्वे, और प्रश्नों का जवाब देना होता है। उसके दौरान प्लेयर्स को गिफ्ट कार्ड, क्रेडिट्स, और रिवॉर्ड्स प्राप्त होते हैं। फिर इन्हें Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करके के लिए उपयोग कर सकते हैं।
मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त होने के बाद प्लेयर्स Free Fire में स्टोर सेक्शन से एलीट पास को प्राप्त कर सकते हैं।