Free Fire India: फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) के लिए फैंस का उत्साह काफी ज्यादा है। हर कोई गेम को जल्द से जल्द रिलीज होते हुए देखना चाहता है। अब गेम के रिलीज को आगे बढ़ाए एक महीना होने वाला है। यह गेम कई बदलावों के साथ आने वाला है। गेम की मुख्य करेंसी डायमंड्स रहेंगी और इससे जुड़े भी कुछ बदलाव गेम में देखने को मिल सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 बड़े बदलावों के बारे में बात करेंगे, जो Free Fire India के रिलीज के साथ डायमंड्स के मामले में गेम में हो सकते हैं।
Free Fire India के रिलीज के साथ 3 बड़े बदलाव जो डायमंड्स के मामले में देखने को मिल सकते हैं
1- डायमंड्स की कीमत
डायमंड्स की कीमत हर सर्वर पर एक जैसी है। हालांकि, भारत में खिलाड़ी डायमंड्स खरीदने के बारे में काफी सोच-विचार करते हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि डायमंड्स महंगे हैं। ऐसे में भारत में दोबारा पकड़ जमाने के लिए Garena नए वर्जन में डायमंड्स की कीमत को थोड़ी कम कर सकता है।
2- डायमंड्स खर्च करने पर लिमिट
डायमंड्स खर्च करने पर सीमा के बारे में आधिकारिक तौर पर डेवलपर्स ने बता दिया है। कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 6000 डायमंड्स एक दिन में खरीदे जा सकते हैं। डेवलपर्स इस मामले में बड़े बदलाव ला सकता है। उम्र के हिसाब से खर्च करने की लिमिट तय की जा सकती है। कम उम्र के प्लेयर्स को न्यूनतम लिमिट दी जा सकती है।
3- डायमंड्स कमाने के ज्यादा तरीके जोड़े जाएं
डायमंड्स मुफ्त में पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। खिलाड़ी गूगल प्ले स्टोर या जीपीटी ऐप्स पर मेहनत करके पैसे कमा सकते हैं और फिर उनकी मदद से डायमंड्स मुफ्त में खरीद सकते हैं। हालांकि, डायमंड्स कमाने के तरीके डेवलपर्स द्वारा गेम में जोड़े जा सकते हैं। इससे भारतीय खिलाड़ी जरूर खुश होंगे।