Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में गेम के अंदर खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक आयटम्स मिल जाते हैं, जिसमें गन स्किन्स, कैरेक्टर्स और पेट्स की अहम भूमिका होती हैं। स्टोर सेक्शन में खिलाड़ियों को 25 से ज्यादा अनोखी ताकत वाले पेट्स के विकल्प मिल जाते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम 3 बड़े कारण बताएंगे कि क्यों Kitty पेट का इस्तेमाल करना चाहिए। 3
3 बड़े कारण क्यों Free Fire MAX में Kitty पेट का इस्तेमाल करना चाहिए
1) अनोखा लुक मिलेगा
इस बैटल रॉयल गेम में Kitty के पास में किसी भी प्रकार की कोई ताकत नहीं मिलती है। यह पेट शुरुआत से ही No Skill पर आधारित है। भविष्य में इस पेट की ताकत को लेकर कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिल सकते हैं। इस वजह से मैदान पर अनोखे लुक के लिए Kitty पेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो सभी कैरेक्टर्स के कॉम्बिनेशन में सही माना जाता है।
2) बेहतरीन एक्शन्स और स्किन्स मिल जाएगी
इस बैटल रॉयल गेम में खिलाड़ियों को सभी आयटम्स की अनोखी स्किन्स देखने को मिल जाती हैं। उसी प्रकार से Kitty पेट में 2 प्रकार की मजेदार स्किन्स और 3 प्रकार के बेहतरीन एक्शन्स मिल जाएंगे, जो गेम खेलने पर लेवल के आधार पर अनलॉक हो जाते हैं। इनका उपयोग करके मैदान पर मनोरंजन कर सकते हैं।
3) मुफ्त में मिलता है
Free Fire MAX में आयटम्स को खरीदने के लिए डायमंड्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। हालांकि, Kitty एक मात्र ऐसा पेट है, जिसे खरीदने के लिए कोई डायमंड्स खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप जैसे-जैसे गेम खेलते हैं, लेवल के आधार पर Kitty पेट अनलॉक हो जाएगा और इस पेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।
(नोट: इस आर्टिकल में Kitty पेट का इस्तेमाल करने को लेकर लेखक ने अपनी राय व्यक्त की है। इस मामले में सभी की पसंद अलग हो सकती है)