Free Fire के अदंर कई सारे एक्सपेंसिव आइटम्स मौजूद है। जैसे पेट्स, कैरेक्टर्स, इमोट्स और स्किन्स है। परंतु, इन इनाम को हासिल करने के लिए डायमंड्स का उपयोग करना पड़ता है। दरअसल, डायमंड्स करेंसी को खरीदने के लिए कई सारे विकल्प मौजूद है। खैर, इस आर्टिकल में हम डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए खास 3 तरीके पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए खास 3 तरीके
#1 - इन-गेम
Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप इन-गेम के जरिये भी किया जा सकता है। उसके आलावा Garena के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को इवेंट भी प्रदान करते हैं। इन-गेम डायमंड्स खरीदने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: Garena Free Fire को चालू करें, और डायमंड बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर काफी सारे डायमंड्स के विकल्प खुल जाएंगे। अपनी पसंद से किसी एक टॉप-अप का चयन करें।
स्टेप 3: कीमत के अनुसार पेमेंट करें, कुछ समय में डायमंड्स जुड़ जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Codashop वेबसाइट से डायमंड्स का टॉप-अप करने का सबसे आसान तरीका जो प्लेयर्स को उपयोग करना चाहिए
#2 - Games Kharido
Games Kharido सबसे फेमस वेबसाइट है, जिसे मिलियन में उपयोग किया जाता है। यह खिलाड़ियों को पहली बार बोनस भी प्रदान करती है। Games Kharido से डायमंड्स करेंसी खरीदने के लिए नीचे स्टेप्स दी गई है जिन्हें फॉलो करें:
स्टेप 1: Games Kharido की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: लॉगिन करने के लिए दो विकल्प मौजूद है। फेसबुक एकाउंट और Free Fire ID उसके बाद अपनी पसंद से डायमंड्स टॉप-अप का चयन करें।
स्टेप 3: पेमेंट करें, कुछ समय बाद खिलाड़ी के एकाउंट में डायमंड्स जुड़ जाएंगे।
#3 - Codashop
Codashop यह एक GPT वेबसाइट है जिसे अधिकांश प्लेयर्स डायमंड्स खरीदने के लिए उपयोग करते हैं। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: Codashop की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: Free Fire पर क्लिक करने के बाद टेक्स्ट फिल्ड में Free Fire ID डालें।
स्टेप 3: अपनी पसंद के अनुसार डायमंड्स का टॉप-अप करके पेमेंट करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड जनरेटर के बारे में छोटी-बड़ी जानकारी