Free Fire MAX में IGN के लिए 40 सबसे अनोखे और रोचक नामों के विकल्प

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर कोई अकाउंट बनाते समय नाम पर उतना ध्यान नहीं देता है। समय के साथ लोगों को नाम का महत्व समझ आता है। अभी हर कोई स्टाइलिश नाम रखना पसंद कर रहा है और आप भी अपने लिए अनोखे नाम चुन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 40 सबसे स्टाइलिश और खास नाम लेकर आए हैं, जिन्हें खिलाड़ी इस्तेमाल कर सकते हैं।


Free Fire MAX में IGN के लिए 40 सबसे अनोखे और रोचक नामों के विकल्प

नीचे कुछ अनोखे और क्रिएटिव नामों के विकल्प हैं:

#1 𒆜🅿🅷🅴🅽🅾🅼𒆜

#2 ☬𝓕𝓔𝓐𝓡☬

#3 ꧁༺ɮօֆֆ༻꧂

#4 𓂀 𝕂𝕚𝕝𝕝𝕖𝕣 𓂀

#5 ★ꜰɪʀᴇ★

#6▀🄲🄷🄰🄾🅂▀

#7 𝕹𝖎𝖌𝖍𝖙𝖒𝖆𝖗𝖊

#8 ДCID

#9 ǪЦΞSΓ

#10 Афца

#11 Mεgαmïηd

#12 ꉓꋪꌩꉣ꓄

#13 𝙴̷𝚡̷𝚆̷𝚑̷𝚢̷𝚉̷𝚎̷𝚍̷

#14 匚尺卂乙ㄚ

#15 𝓗𝓮𝓛𝓛

#16 ­░DΞДΓH▒

#17 ǟʀɛֆ

#18 ༒𝓟𝓱𝓪𝓷𝓽𝓸𝓶༒

#19 Shคd𐍉w

#20 彡ᴘᴏᴡᴇʀ彡

#21 🅰🅿🅴🆇

#22 乂Sᴛʀɪᴋᴇ乂

#23 Uɳƙɳσɯɳ

#24 яαттℓє

#25 𝙎𝙣𝙖𝙠𝙚

#26 ΓДИGФ

#27 ΜΔĆŘØ

#28 ⒹⓔⓂⓞⓃ

#29 ᕼƳᗪᖇᗝǤᗴᑎ

#30 𝕯𝖗𝖊𝖆𝖒

#31 Vł₵₮ØⱤ

#32 𝙲𝚘𝚞𝚗𝚌𝚒𝚕

#33 Ɗrⱥgoภ

#34 ICE

#35 𝐅𝐚𝐭𝐚𝐥𝐢𝐭𝐲

#36 ⱤɆVɆ₦₲Ɇ

#37 ƊƳƝƛMƖƬЄ

#38 ŇƗŇĴΔ

#39 𝙳𝙾𝙾𝙼

#40 𝕰𝖋𝖋𝖔𝖗𝖙𝖑𝖊𝖘𝖘


गेम में नाम कैसे बदल सकते हैं?

नाम बदलना बहुत ज्यादा आसान है। आपको कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा:

  • स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और Profile के बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: प्रोफाइल सेक्शन में जाने के बाद आपको नाम के पास येलो रंग का बटन दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा और यहां पर आपको नया नाम डालना है। आप ऊपर दिया गया कोई भी नाम डाल सकते हैं। इसी बीच आपको 390 डायमंड्स या नेम चेंज कार्ड द्वारा पेमेंट करनी होगी।

नाम तुरंत ही बदल जाएगा। अगर आपके द्वारा पसंद किया गया नाम पहले से उपयोग हो गया है, तो फिर आप इसमें सिम्बॉल्स को जोड़ सकते हैं। fancytexttool.net और fanctextguru.com जैसी वेबसाइट्स पर ढेरों स्टाइलिश नामों के विकल्प हैं। आप किसी से भी पसंदीदा सिम्बॉल्स को उठा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications