Free Fire MAX में हाल ही में बैटल रॉयल सीजन 28 की शुरुआत हुई है और यह 5 अगस्त 2022 तक चलेगा। अभी से अगर आप खेलने लग जाएंगे तो रैंक बढ़ाने में आपको दिक्कत नहीं जाएगी।आप तेजी से रैंक बढ़ा पाएंगे और फिर आप हीरोइक टियर पर भी पहुँच सकते हैं लेकिन आपको कुछ चीज़ों का ध्यान रखना होगा।
Free Fire MAX में रैंक मोड में हीरोइक टियर पर तेजी से पहुँचने के लिए 5 बढ़िया तरीके
1) लगातार एक टीम के साथ खेलें
Free Fire MAX में अगर आप स्क्वाड मोड खेलते हैं और रैंक नहीं बढ़ा पा रहे हैं तो फिर एक बड़ा कारण रैंडम खिलाड़ियों के साथ खेलना हो सकता है। हमेशा ही आपको एक जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलना चाहिए। आपको एक टीम बनानी होगी और साथ खेलकर तालमेल बनाना होगा और इससे मदद के समय आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
2) कैरेक्टर्स का चुनाव अहम है
कैरेक्टर्स के पास खास ताकत रहती है। आप उन ताकतों का उपयोग करके बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। कैरेक्टर्स को खरीदना होता है और सभी के खेलने के तरीके के हिसाब से अलग गन्स बेहतर रहती है। इसी वजह से आपको हमेशा ही बेहतर कैरेक्टर्स का चुनाव करना चाहिए और अच्छा कॉम्बिनेशन बनाना चाहिए। इसके अलावा पेट्स पर भी ध्यान देना चाहिए।
3) गन कॉम्बिनेशन रही रखें
आपको अच्छा प्रदर्शन करना है तो गन्स के विकल्प जरूर ही बेहतर होने चाहिए। Free Fire MAX में ढेरों गन्स है और अगर आप गलत गन्स साथ रखेंगे या फिर हर मैच में अलग गन रखेंगे तो जरूर नुकसान होगा। हमेशा ही एक जैसी गन्स रखें।
4) HUD अनुसार सेट करें
कंट्रोल्स का Free Fire MAX में काफी बड़ा किरदार रहता है। आपको हमेशा ही मूवमेंट, निशाने, पैटर्न और अन्य चीज़ों पर ध्यान देना होता है और अगर कंट्रोल्स रहेंगे तो फिर आपको जरूर ही फायदा होगा। हमेशा ही अपने हिसाब से कंट्रोल्स सेट करें।
5) हीलिंग आयटम्स ज्यादा रखें
अगर आपको Free Fire MAX में सर्वाइव करना है तो फिर आपको हमेशा ही ज्यादा से ज्यादा हेल्थ कीट्स और अन्य चीज़ें रखनी चाहिए। इससे अगर आपके ऊपर हमला होता है या फिर आप जोन में फंस जाते हैं तो फिर एलिमिनेट होने के चांस कम हो जाते हैं।