Ajjubhai (Total Gaming) vs Bilash Gaming: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?

 Free Fire
Free Fire

Ajjubhai (Total Gaming) और Bilash Gaming काफी प्रसिद्ध भारतीय Free Fire कंटेंट क्रिएटर है। इस आर्टिकल में हम उनके करियर स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।


Ajjubhai की Free Fire ID और करियर स्टैट्स

उनकी Free Fire ID 451012596 है।

करियर स्टैट्स

All-time stats

उन्होंने 10957 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 2673 में जीत मिली हैं। उनका K/D रेश्यो 4.92 का है और वो 40719 किल्स कर चुके हैं। उन्होंने डुओ मोड में 1671 मैच खेले हैं और वो इस दौरान 310 में जीत हासिल कर चुके हैं। वो 6492 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.77 का है। Ajjubhai ने 906 सोलो मैच खेले हैं और उन्हें 79 मैचों में जीत मिली हैं। वो 2298 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.78 का है।

ये भी पढ़ें:- Sultan Proslo vs Sudip Sarkar: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?


Bilash Gaming की Free Fire ID और करियर स्टैट्स

His Free Fire ID is 325410142.

करियर स्टैट्स

Enter caption

Bilash Gaming ने 16974 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 6125 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 82344 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 7.59 का है। डुओ मोड में उन्होंने 2978 मैच खेले हैं और उन्हें 794 में जीत मिली हैं। इस दौरान उनका K/D रेश्यो 4.98 का है और वो 10882 किल्स कर चुके हैं। वो सोलो मोड में 1581 मैच खेल चुके हैं और उन्हें 173 में जीत मिली हैं। वो 3582 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.54 का है।

(नोट: स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय लिए गए हैं। भविष्य में इनमें बदलाव संभव है। साथ ही यहां रैंक स्टैट्स नहीं डाले गए हैं क्योंकि एक समय सीमा के बाद रैंक स्टैट्स का कोई महत्व नहीं होता।)


तुलना

दोनों यूट्यूबर के Garena Free Fire में काफी अच्छे स्टैट्स है। Bilash का डुओ और स्क्वाड मोड में जीत प्रतिशत और K/D रेश्यो काफी शानदार है। दूसरी ओर Ajjubhai का सोलो मोड में K/D रेश्यो अच्छा है वहीं Bilash का जीत प्रतिशत ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs Gaming With Mask: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now